Bold scene: आज ओटीटी के इस दौर में बॉलीवुड फिल्मों के अलावा वेब सीरीज भी लोगों की पसंदीदा बन गई है. लोगों को ओटीटी पर हर तरह का कंटेंट देखने को मिलता है. लोग इस बोल्ड सीन (Bold scene) को देखने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं बोल्ड कंटेंट की डिमांड को देखते हुए प्रोड्यूसर्स ने भी उल्लू ऐप पर बेहद हॉट वेब सीरीज का निर्माण करना शुरू कर दिया है. तो आज हम आपको वो पॉपुलर वेब सीरीज बताएंगे, जिन्हें आप अपने कमरे में अकेले बैठकर देख सकते हैं.
मस्तराम की रोमांटिक सीन
उल्लू ऐप पर ऐसी वेब सीरीज की तलाश में हैं जो आपके रोम-रोम में रोमांस का कीड़ा जगा दे तो आप मस्तराम की कहानी नामक वेब सीरीज देख सकते हैं। यह वेब सीरीज एक लेखक के इर्द-गिर्द घूमती है जो खुद को यौन संदर्भों में कल्पना करता है। इस वेब सीरीज में कई बोल्ड सीन (Bold scene) हैं.
गंदी बात देख उठ जाएगा रोम
अगर आपको बोल्ड कंटेंट देखना पसंद है तो आपको ऑल्ट बालाजी की सबसे मशहूर वेब सीरीज गंदी बात जरूर देखनी चाहिए। इस वेब सीरीज में मौजूद बोल्डनेस को देखकर आप आहें जरूर भरेंगे। इस वेब सीरीज को कई पार्ट्स में बनाया गया है, लेकिन इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया।
बेकाबू में भर-भरकर इंटिमेट सीन
वेब सीरीज ‘बेकाबू’ में प्रिया बनर्जी ने इंटीमेट सीन्स का ऐसा तड़का लगाया है कि देखने वाले भी अपना कंट्रोल खो देंगे। तो इस वेब सीरीज को अकेले ही देखें। सीरीज को अकेले देखना मजेदार रहेगा। इस सीन को देखकर बूढ़े भी दंग रह जाते हैं।
एडल्ट वेब सीरीज घुमा देगा दिमाग
अगर आप एडल्ट वेब सीरीज बोल्ड सीन (Bold scene) दीवाने हैं तो उल्लू ऐप पर ‘पलंग तोड़’ वेब सीरीज देख सकते हैं. इस वेब सीरीज में कई बोल्ड सीन हैं, जिन्हें देखने के बाद अपनी सांसों और दिल की धड़कनों पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा।
Also Read…ऑपरेशन सिदूंर से पाकिस्तान को बना दिया तंदूर, भारत ने आतंकी ठिकाने राख में कर दिए तब्दील