Ullu: ओटीटी की दुनिया में अगर बोल्ड और रोमांचक कंटेंट की बात की जाए तो उल्लू वेब सीरीज का नाम सबसे ऊपर आता है. यह प्लेटफॉर्म बार-बार ऐसी वेब सीरीज लेकर आता है जो दर्शकों को चौंका देती है- न सिर्फ अपनी कहानी से, बल्कि अपने बोल्ड सीन और इमोशनल ट्विस्ट से भी.
वैसे भी 2025 में मई की गर्मियों में जब तापमान आसमान छू रहा होगा, तब उल्लू (Ullu) की ये चार वेब सीरीज भी खूब ट्रेंड कर रही हैं. इन सीरीज को अकेले देखना ही बेहतर होगा, क्योंकि ये काफी बोल्डनेस, इमोशन और रोमांच के साथ आती हैं.
कविता भाभी
‘कविता भाभी’ एक ऐसी वेब सीरीज है जिसने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं. किम कार्दशियन के नाम से मशहूर अभिनेत्री कविता राधेश्याम को उनकी वेब सीरीज कविता भाभी के लिए दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इस सीरीज के जरिए अभिनेत्री ने अपनी हॉट अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना दिया था. उल्लू (Ullu) पर रिलीज हुई इस सीरीज में बोल्डनेस की सारी हदें पार करती नजर आ रही हैं, इसमें कविता राधेश्याम पुरुषों को रिझाने का काम करती हैं.
‘कविता भाभी’ वेब सीरीज की कहानी एक शादीशुदा महिला की कहानी है जिसका पति बाहर रहता है और वो पड़ोसियों और अजनबियों के साथ संबंध बनाती है. उसके रिश्ते बनाने का तरीका भी अलग है जिसमें वह लोगों पर अत्याचार करती है.
मोना होम डिलीवरी

यह वेब सीरीज उल्लू (Ullu) टीवी पर उपलब्ध है. इसे देखने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा. इसमें एक कॉल गर्ल की कहानी दिखाई गई है जिसे हालातों के चलते गलत काम करने पड़ते हैं. इस सीरीज को अपने परिवार के साथ देखने की गलती न करें।
चरमसुख
यह उल्लू (Ullu) टीवी की एक बहुत ही बोल्ड वेब सीरीज है. यह प्लेटफॉर्म कामुक सामग्री से भरा हुआ है. इस वेब सीरीज का पूरा कंटेंट एडल्ट पर आधारित है। आप इस सीरीज को अपने दोस्तों के साथ ही देख सकते हैं.
एक्सएक्सएक्स अनसेंसर्ड

इस वेब सीरीज में पांच अलग-अलग तरह की कहानियां बताई गई हैं। इस वेब सीरीज के किरदार अपने यौन संबंधों के बारे में बात करते हैं. लेकिन इस सीरीज को अकेले ही देखें।