3. परिधि शर्मा
एक्ट्रेस परिधि शर्मा (Paridhi Sharma) टीवी जगत का एक और बेेहद ही चर्चित नाम है। परिधि शर्मा जीटीवी के सीरियल ‘जोधा अकबर’ में जोधा का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हो गई। उन्होंने जोधा के किरदार को पर्दे पर बखूबी पेश किया था। 2016 में मां बनने के बाद परिधि ने छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद वे सोनी टीवी के सीरियल ‘पटियाल बेब्स’ में नजर आई। इतनी लोकप्रियता होने के बाद भी परिधि ने कभी छोटे कपड़े नहीं पहने और न ही कभी अंग प्रदर्शन किया। बस अपनी प्रतिभा और जुनून के जरिये यह मुकाम हासिल किया।