4. अलीशा पंवार
अलीशा पंवार भी टीवी की फेमस एक्ट्रेस (Actresses) हैं। वह ‘इश्क में मरजावां’, ‘जमाई राजा’ और ‘थपकी प्यार की’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं। अलीशा पंवार (Alisha Panwar)की सोच भी बहुत ही अलग है। 23 साल की अलीशा अपनी सादगी के लिए जानी जाती है। इनका अप्सराओं जैसा चेहरा इनकी ख़ूबसूरती बयान करने के लिए काफी है। अलीशा ने कभी भी सफल होने के लिए अपनी बोल्डनेस का सहारा नहीं लिया। अलीशा छोटे कपड़ों को पहनने के लिए भी साफ मना कर देती हैं।