These 5 Bollywood Actors Are Machines Of Hit Films
These 5 Bollywood actors are machines of hit films

Bollywood Actors : फिल्मों का बिजनेस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिका होता है. फिल्मों की कमाई ही एक्टर्स (Bollywood Actors) की फिल्मों को हिट या फ्लॉप बनाती है. बॉलीवुड में ऐसे कई दिग्गज अभिनेता हैं जिनमें हिट मशीन का टैग मिला हुआ है. उनके नाम के आगे हिट फिल्मों की लंबी-चौड़ी लिस्ट है.

फिल्म एक्टर्स कि फिल्मों को सभी पसंद करते हैं. लेकिन जो बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा देती हैं उन्हीं फिल्मों से उनकी कमाई का और हिट और फ्लॉप का पता लगाया जाता हैं. आइए जानते हैं हिट मशीन का टैग पाने वाले वो एक्टर्स (Bollywood Actors) कौन-कौन से हैं…….

1. अक्षय कुमार

Film Actors

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की हिट फिल्में सबसे आगे हैं, वह सिर्फ हिट फिल्में ही नहीं बल्कि ढेर सारी फिल्में (Bollywood Actors) करने के लिए भी जाते हैं. हालाँकि, अक्षय की पिछली कुछ लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सरफिरा’ भी बॉक्स ऑफिस पर फेल रही. रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की लगभग 150 फिल्में हैं. जिनमें 32 फिल्में हिट रही हैं. इसी के साथ वह इस लिस्ट में पहले नम्बर पर शामिल हैं. फिल्में उनकी दर्शकों को भी काफी पसंद आती हैं.

2. शाहरुख़ खान

Film Actors

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बॉलीवुड (Bollywood Actors) के किंग खान और फिल्म एक्टर शाहरुख़ खान आते हैं. खबरों के मुताबिक उन्होंने लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 25 फिल्में हिट रहीं. जिनमें तीन ब्लॉकबस्टर, चार सुपरहिट रही हैं. फिल्मों के मामले में उनकी चॉइस काफी शानदार रही हैं. पिछले साल उनकी दो फिल्मों में ताबड़तोड़ कमाई की थी. पठान और जवान उनकी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में रही हैं. इसके साथ ही डंकी ने भी कमाई के कई रिकार्ड्स तोड़े थे.

3. सलमान खान

Film Actors

इस लिस्ट में शामिल है फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म एक्टर (Bollywood Actors) सलमान खान जिन्होंने अपनी फिल्मों से ख़ास पहचान बनाई हैं. सलमान खान के नाम 124 सबसे ज्यादा फिल्में हैं. जिनमें 25 फिल्में हिट रहीं हैं. जिसमें 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं. सलमान का रुतबा इतना बड़ा हैं कि उनके नाम ससे ही फ़िल्में बॉक्सऑफिस पर कमाल कर देती हैं.

4. अजय देवगन

Film Actors

इस सूची में फिल्म एक्टर (Bollywood Actors) अजय देवगन का नाम भी शामिल है. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार और हिट फिल्में बनाई हैं. अजय ने अपने करियर में लगभग 128 फिल्में कि हैं. अजय देवगन ने 23 हिट फिल्में दी हैं, जिनमें तीन ब्लॉकबस्टर और छह सुपरहिट हैं. उनकी हर फिल्म में लोग एक्शन का तड़का देखने को मिलता हैं. इतना ही नहीं उनकी कॉमेडी फिल्मों ने भी बॉक्सऑफिसर पर धूम मचाई हैं. हर कोई फिल्म एक्टर्स और डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता हैं.

5. आमिर खान

Film Actors

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले फिल्म एक्टर (Bollywood Actors) आमिर खान के नाम भले ही कम फिल्में हों. लेकिन हिट फिल्में देने का उनका औसत सबसे ज्यादा है. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने लगभग 56 से अधिक फिल्मों में काम किया है और उनकी कुल 14 हिट फिल्में हैं.

वह साल में एक ही फिल्म करते हैं लेकिन उससे ही वो धमाल मचा देते हैं. चाहे बात 100 करोड़, 300 करोड़ या 500 करोड़ देने कि हो उनका नाम सबसे ऊपर शामिल होता हैं. उनकी फिल्म दंगल ने तो वर्ल्डवाइड बॉक्सऑफिस कलेक्शन में सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा था.

यह भी पढ़ें : 24 की उम्र में ‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा बनीं दुल्हन, नेता बॉयफ्रेंड से रचाई शादी, खुद फैंस को दी खुशखबरी