These-5-Bollywood-Actors-Made-A-Huge-Mistake-Ruined-Career

Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) में 90 के दशक से लेकर अब तक कई ऐसे बड़े-बड़े अभिनेता हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर दुनिया में अपना नाम बनाया है। लेकिन अब वे अभिनेता पर्दे पर नजर ही नहीं आते या यूं कहें कि उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया है। जिस कारण उनका करियर ही बर्बाद हो गया है।

नेम,फेम और ग्लैमर से भरी इंडस्ट्री में विवादों की भी कोई कमी नहीं हैं। बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसे कई चर्चित विवाद मौजूद हैं, जो कई समय तक सुर्खियों में बने रहे। कई विवाद तो ऐसे रहे जो आपसी दुश्मनी और मनमुटाव में बदल गए। लेकिन इन्हीं में से कुछ विवाद ऐसे भी रहे, जिस कारण कई अभिनेताओं का करियर मुश्किल में पड़ गया। आइये आपको बताते है उन स्टार्स के बारे में जिनकी एक गलती इतनी भारी पड़ी कि उनका करियर ही ले डूबी।

1. विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi)

विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने ‘कंपनी’ और ‘साथिया’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी पहचान बनाई थी। उन्हें लगातार कई फिल्में भी ऑफर हो रही थीं। लेकिन अचानक उनके करियर पर ब्रेक लग गया जिसकी एक बड़ी वजह उनकी लाइफ में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की एंट्री। विवेक ने ऐश्वर्या के लिए सलमान खान से पंगा लिया और रातों रात उनके हाथों से कई फिल्में निकल गईं और कोई भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने को तैयार नहीं हुआ। बता दें कि साल 2003 में विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिश्ते को लेकर सलमान खान (Salman Khan) पर उन्हें परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से ही उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। कई साल बाद विवेक ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने जो किया वह अपरिपक था और ऐसा नहीं होना चाहिए था।

2. सुनील शेट्टी (Sunil Shetty)

सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी

90 के दशक के फेमस एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की किस्मत का सितारा एक समय पर बुलंदी पर था। सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में (Bollywood) एक्शन फिल्मों से लेकर कॉमेडी फिल्मों तक अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। उन्होंने अपने करियर में खलनायक,कॉमेडियन और अन्य कई तरह के किरदार निभाए। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ ‘धड़कन’ फिल्म में विलेन का रोल निभाने पर उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड (Film Fair Award) भी मिला था। लेकिन इतनी फिल्में करने के बाद भी सुनील शेट्टी बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में नजर नहीं आते हैं। सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वह अब भी फिल्मों का हिस्सा बन सकते हैं, अगर वो किसी डायरेक्टर या फिल्म निर्माता द्वारा बुलाए जाएं।

3. शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja)

शाइनी आहूजा
शाइनी आहूजा

फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड (Bollywood) में बेहतरीन पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) को दर्शकों ने काफी पसंद किया। शाइनी आहूजा ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी। उनका करियर का ग्राफ आगे बढ़ ही रहा था कि साल 2009 में उन पर रेप का आरोप लग गया। शाइनी आहूजा पर ये केस उनकी नौकरानी ने लगाया था। इस केस में शाइनी को सात साल की सजा हुई थी और उनका करियर ख़त्म हो गया।

4. फ़रदीन ख़ान (Fardeen Khan)

फ़रदीन ख़ान
फ़रदीन ख़ान

फ़रदीन ख़ान (Fardeen Khan) बॉलीवुड (Bollywood) के मोस्ट हैंडसम और डिमांडिंग स्टार हुआ करते थे लेकिन उनकी एक गलती ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। ‘हे बेबी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आने के बाद से ही फ़रदीन खान को नशे की लत का शिकार हो गए थे। फ़रदीन ड्रग एडिक्ट होने के बाद फिल्मों से दूर होने लगे थे। साल 2011 में उन्हें कोकीन के साथ रंगे हाथों ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ (NCB) द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया था। जिसके बाद वह काफी विवादों में आ गए थे। लेकिन ड्रग्स की लत ने उनका करियर और लाइफ दोनों को बर्बाद कर दिया।

5. अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna)

अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने भी बॉलीवुड (Bollywood) में ‘आ अब लौट चलें’, ‘ताल’ और ‘हंगामा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। उनकी एक्टिंग के भी लाखों लोग दीवाने हैं। लेकिन फिर भी वह फिल्मों में कम ही नजर आते हैं। हाल ही में अक्षय ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ (The Accidental Prime Minister),’सेक्शन’ 355 और इत्तेफ़ाक़ फिल्म में नजर आए थे। वही भारत के पूर्व ‘प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह’ (Ex Prime Minister Dr. Manmohan Singh) के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अक्षय खन्ना की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। हालांकि अब भी अक्षय को कुछ छोटे-मोटे रोल मिलते रहते हैं लेकिन वह काम मांगने के लिए किसी भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के पास नहीं जाते।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर – संजू सैमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक करवाई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री

ये भी पढ़ें: बंगले-गाड़ियों की है भरमार, मिलियन में संपत्ति, हर महीने करोड़ों में खेलते हैं जसप्रीत बुमराह, सालाना नेटवर्थ जान चकरा जाएगा आपका सिर