These 5 Bollywood actresses are fond of cigarettes and alcohol
Bollywood Actress: बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करती हैं। लोग उनकी खूबसूरती के साथ साथ उनकी एक्टिंग के भी काफी मुरीद होते हैं। कभी-कभी अपने किरदार को और भी ज्यादा बोल्ड दिखाने के लिए ये एक्ट्रेस अपनी फिल्मों में सिगरेट पीते हुए भी नजर आती हैं।
क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की ऐसी कई अदाकारा हैं, जो रील लाइफ में ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी सिगरेट पीने का शौक रखती हैं या यूं कह लीजिए कि उन्हें सिगरेट पीने की बुरी लत है। इसी कड़ी में आइए जानते है उन 5 अदाकारों के बारें में जो सिगरेट पीने की शौकीन है।
1. कंगना रनौत
Bollywood Actress
बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत अपने एक्टिंग के साथ -साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने किसी ना किसी बयान के चलते मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कंगना अपने किरदार में जान डाल देती हैं। फिल्मों में आपने कंगना को कई दफा सिगरेट के कश लगाते देखा होगा। कंगना रियल लाइफ में चेन स्मोकर मानी जाती हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक कंगना को शराब पीने का भी शौक है।
2. रानी मुखर्जी
Bollywood Actress
एक्टिंग की दुनिया में अपनी अदाकारी से लोगों को अपना मुरीद बना लेने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) रानी मुखर्जी को भी सिगरेट पीने का बेहद शौक है। हालांकि, रानी मुखर्जी चेन स्मोकर तो नहीं हैं, लेकिन वह खुद को सिगरेट पीने से रोक नहीं पाती हैं। दिन में कम से कम एक बार रानी सिगरेट जरूर पीती हैं। रानी की इस बुरी आदत की वजह से उन्हें घर से कई बार डांट-फटकार भी लगाई गई, लेकिन उनकी यह आदत नहीं छूटती है।
3. मनीषा कोइराला
Bollywood Actress
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) मनीषा कोइराला का भी नाम शामिल है। आपको बता दें, एक जमाना था जब मनीषा सिगरेट और शराब की इतनी शौकीन थी कि उन्होंने खुद को इसमें डुबो लिया था। मनीषा कोईराला भी चेन स्मोकर हैं। दुल्हन जहां शादी के दिन शर्माती है, वहीं अपनी शादी में मनीषा को मेहमानों ने वेडिंग ड्रेस में दोस्तों के साथ आदतन सिगरेट पीते देखा गया था।
4. सुष्मिता सेन
Bollywood Actress
मिस यूनिवर्स रह चुकिं बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) सुष्मिता सेन को कई बार पर्दे पर सिगरेट पीते देखा गया है। लेकिन इसके आलवा एक्ट्रेस रीयल लाइफ में भी चेन स्मोकर है। आपको बता दें, एक्ट्रेस का कहना है कि वह यह सब लाइफ स्टाइल के लिए अपनाती है और अब स्मोकिंग उनकी एक आदत बन चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस दिन में कई सिगरेट पी जाती हैं।
5. माहिरा खान
Bollywood Actress
कुछ समय पहले ‘रईस’ ऐक्ट्रेस माहिरा खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह न्यू यॉर्क की सड़कों पर आधी रात को एक्टर रणबीर कपूर के साथ सिगरेट पीती नजर आ रही थी। इसके बाद एक अवॉर्ड शो के बैकस्टेज पर भी वह सिगरेट का कश लगाती दिखीं। यकीनन पाक ऐक्ट्रेस माहिरा सिगरेट की दीवानी नज़र आती हैं।
Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...
More by Kamakhya Reley