Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) में बहुत सी ऐसी एक्ट्रेसेस (Actresses) हैं जो मुश्किल किरदारों को निभाने से कभी पीछे नहीं हटती। अपने किरदार को हिट कराने के लिए ये अभिनेत्रियां किसी भी हद तक गुजर जाने के लिए तैयार रहती हैं। बॉलीवुड में 90 के दशक से वैश्या की भूमिका पर फिल्में बनती आ रही हैं। अब तक कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो बड़े पर्दे पर वैश्या की भूमिका निभा चुकी हैं और इन्हीं किरदारों की वजह से इन्हें एक नई पहचान भी मिली है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वैश्या का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी।
1.करीना कपूर (Kareena Kapoor)
बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर (Kareena Kapoor) को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। बेबो ने फिल्म ‘चमेली’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्मों में वैश्या की जिंदगी को ऑन स्क्रीन जिया है। करीना ने इन फिल्मों में वैश्या के किरदार को बखूबी निभाया था। उनकी एक्टिंग ने फैंस को हैरान कर दिया था। दोनों ही फिल्मों के खूब चर्चे हुए थे।
2.आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड (Bollywood) में एक खास पहचान बना ली है। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने डायरेक्शन तले बनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया ने एक वैश्या की भूमिका निभाई थी। जो अपने समाज के लिए राजनीति के मैदान में उतरती है। फिल्म में आलिया के किरदार को काफी सराहा गया था। एक्ट्रेस की एक्टिंग देख दिग्गज भी उनकी तारीफ करते नहीं थके थे। हाल ही में इसी फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा नेशनल अवॉर्ड (National Award) से सम्मानित किया गया है।
3.विद्या बालन (Vidya Balan)
बॉलीवुड (Bollywood) की उम्दा अदाकारा विद्या बालन (Vidya Balan) को उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। इनमें से ही एक फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या ‘बेगम जान’ का किरदार निभा चुकी हैं। ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी जिसमें विद्या एक वैश्या के रूप में नजर आई थीं। फिल्म भले ही खास नहीं चली मगर एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
4.रेखा (Rekha)
बॉलीवुड (Bollywood) की दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha) की अदाओं को कौन भूल सकता है। साल 1997 में आई फिल्म ‘आस्था’ में रेखा ने एक गृहिणी का किरदार निभाया है जो अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक वैश्या बन जाती है। इससे पहले भी रेखा ने 1981 में आई फिल्म ‘उमराव जान’ में एक वैश्या का किरदार निभाया था। फिल्म में रेखा ने एक मासूम लड़की से वैश्या बनने के सफर को बखूबी पर्दे पर उतारा और इसके लिए आज भी लोगों से प्रशंसा मिलती है।
5.माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)
बॉलीवुड (Bollywood) की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘देवदास’ में वैश्या का किरदार निभाया था। फिल्म में वे एक ऐसी तवायफ बनी थी जो देवदास नाम के व्यक्ति से बेशुमार प्यार करती है। वह किसी दूसरी लड़की से प्यार करता है। इस फिल्म में चंद्रमुखी का किरदार निभाकर एक्ट्रेस ने खूब वाहवाही लूटी थी। ये फिल्म महीनों तक थियेटर्स ने नहीं उतरी थी।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की जगह इन 3 खिलाड़ियों के नाम अजीत अगरकर ने किए तैयार, तीनों खिलाड़ी हैं शानदार ऑलराउंडर
ये भी पढ़ें: विराट नहीं अब रोहित शर्मा के जबरा फैन हुए एबी डीविलियर्स, इस मामले में कोहली से हिटमैन को बताया लाख गुना बेहतर