These-5-Bollywood-Actresses-Got-Married-In-A-Very-Simple-Way

2.दिया मिर्जा (Diya Mirza)

Diya Mirza-Vaibhav Rekhi
Diya Mirza-Vaibhav Rekhi

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस दिया मिर्जा (Diya Mirza) ने भी साहिल संघ से तलाक लेने के बाद मुंबई के बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी बहुत ही सिंपल तरीके से की। दिया मिर्जा ने अपनी शादी में सिंपल सुर्ख लाल साड़ी पहनी थी। उन्होंने बिना प्लास्टिक या कचरे के बहुत कम साज सजावट में सभी बायोडिग्रेडेवल और नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल कर अपनी शादी को स्पेशल बनाया था। उनकी शादी एक महिला पंडित ने करवाई थी।