These-5-Bollywood-Actresses-Got-Married-In-A-Very-Simple-Way

5.श्रीदेवी (Sri Devi)

Sri Devi-Boni Kapoor
Sri Devi-Boni Kapoor

श्रीदेवी (Sri Devi) 90 के दशक की बॉलीवुड (Bollywood) की टॉप एक्ट्रेस थीं। करियर के पीक पर वह फिल्म निर्माता बोनी कपूर को अपना दिल दे बैठी थीं। इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी। बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी की थी। जान्हवी और खुशी दोनों के बच्चे हैं। दोनों ही फिलहाल एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में 1 साल बाद वापसी करेगा धोनी का चहेता, जिसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी कांपने लगते हैं थर-थर

केएल राहुल के करियर पर ग्रहण लगाने आया 37 साल का विकेटकीपर, 417 रन ठोक पक्की कर ली जगह, डेब्यू देने को मजबूर रोहित