2.नीलम कोठारी (Neelam Kothari)
बॉलीवुड (Bollywood) की फेमस एक्ट्रेस रहीं नीलम कोठारी (Neelam Kothari) ने भी दो शादियां की हैं। नीलम की पहली शादी साल 2000 में यूके के एक बिजनेसमैन के बेटे ऋषि सेठिया (Rishi Sethia) से हुई थी। लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद नीलम ने एक्टर समीर सोनी (Sameer Soni) से शादी की। इससे पहले समीर सोनी की पहली शादी भी राजलक्ष्मी खानविलकर से टूट चुकी थी। नीलम और समीर ने तीन साल तक डेट किया और साल 2011 में शादी के बंधन में बंध गए।