These-5-Bollywood-Actresses-Have-Married-Four-Times

4.जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar)

Zeba Bakhtiar
Zeba Bakhtiar

फिल्म हिना से बॉलीवुड (Bollywood) में अपना डेब्यू करने वालीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) ने एक दो नहीं बल्कि चार बार शादी रचाई। जेबा ने पहली शादी अपने ही शहर क्वेटा के रहने वाले सलमान गिलानी (Salman Gilani) से की थी। लेकिन ये रिश्ता सिर्फ 5 साल चला। जिसके बाद हिना मुंबई आई तो उनकी मुलाकात जावेद जाफरी (Javed Jafari) से हुई तौ उन्होंने 1989 में जावेद से शादी कर ली, लेकिन 1990 में ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद जेबा की जिंदगी में सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) आए और दोनों ने शादी कर ली, लेकिन ये रिश्ता भी जल्दी खराब हो गया और 1997 में दोनों अलग हो गए। जिसके बाद बॉलीवुड (Bollywood) में काम न मिलने के कारण जेबा पूरी तरह पाकिस्तान में ही शिफ्ट हो गईं और उन्होंने 2008 में सोहेल लगारी से शादी कर ली।