These-5-Bollywood-Actresses-Who-Adopted-Children-And-Became-Mothers-At-A-Young-Age

Bollywood: किसी बच्चे को गोद लेना आज भी मुश्किल माना जाता है अगर गोद ले भी लिया जाए तो अपने दम पर पर उसकी पूरी परवरिश करना और उसे अपने परिवार के अन्य सदस्यों की तरह ही प्यार और इज्जत कोई मामूली बात नहीं है। लेकिन पिछले कुछ सालों में हमारी सोसाइटी में एक बड़ा बदलाव आया है और हमारे बॉलीवुड (Bollywood) के कुछ सितारे ऐसे हैं जिन्होंने ये जिम्मेदारी उठाई है और उसे बखूबी निभाया भी है। और इनमें से कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने कम उम्र में ये फैसला लिया। तो आइए आपको बताते हैं कि बॉलीवुड के वो कौन से सितारे हैं जिन्होंने लोगों की सोच बदली और कम उम्र में ही बच्चे को गोद लेने का साहसिक फैसला लिया।

1.सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

Sushmita Sen
Sushmita Sen

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का। मिस यूनिवर्स (Miss Universe) रह चुकी सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की लेकिन वह सिंगल मदर हैं। सुष्मिता ने 2 बच्चियों को गोद लिया है। साल 2000 में पहली बेटी रेनी (Renee) को गोद लिया था तो सुष्मिता सिर्फ 25 साल की थी और 2010 में उन्होंने अपनी दूसरी बेटी अलिशा (Alisha) को गोद लिया था जो सिर्फ 3 महीने की थी। हालांकि अपनी दूसरी बेटी को गोद लेने के लिए सुष्मिता को कानूनी लड़ाई का सामना भी करना पड़ा लेकिन वो ये जंग भी जीत गई। कानून के अनुसार अगर आपने पहला बच्चा गोद लिया है जो बेटी है तो आप दूसरी बेटी गोद नहीं ले सकती हैं।