2.रवीना टंडन (Raveena Tondon)
90 के दशक की बॉलीवुड (Bollywood) की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) ने भी बच्चे को गोद लेने का फैसला बहुत कम उम्र में लिया था। रवीना ने 1995 में दो बेटियों छाया 11 साल और 8 साल की पूजा को गोद लिया था। इस दौरान रवीना सिर्फ 21 साल की थी। रवीना ने 2004 में बिजनेसमैन अनिल थडानी (Anil Thadani) से शादी की थी। शादी के बाद रवीना का एक बेटा और बेटी भी हैं। रवीना अपनी गोद ली हुई बेटियों की शादी भी कर चुकी हैं और वो दादी भी बन चुकी हैं। रवीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा जन्म मां बनने के लिए ही हुआ है। जब मैं अपनी मां के साथ अनाथालय जाती थी और बच्चों को देखती थी तो मैं हमेशा से ही एक बच्चे को घर लाना चाहती थी।