These-5-Bollywood-Actresses-Who-Adopted-Children-And-Became-Mothers-At-A-Young-Age

5.मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)

Mandira Bedi
Mandira Bedi

बॉलीवुड (Bollywood) की फेमस एक्ट्रेस रही मंदिरा बेदी ने भी 28 जुलाई 2020 को बेटी तारा (Tara) को गोद लिया था। हालांकि मंदिरा पहले से ही 9 साल के बेटे वीर (Veer) की मां है। फिलहाल मंदिरा अपने दोनों बच्चे की परवरिश अकेले कर रही हैं क्योंकि 2 साल पहले ही उनके पति का निधन हुआ है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 10 फेमस स्टार्स के प्यार की निशानी बनी थी मुसीबत का सबब, लव बाइट देख फैंस ने किया था बुरी तरह ट्रोल

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते धूमधाम से होगी राहुल द्रविड़ की विदाई, ये दिग्गज संभालेगा टीम की कमान, BCCI ने कर दिया ऐलान!