These 5 Bollywood Actresses Will Not Face Any Shortage Of Money After Leaving Films
These 5 Bollywood actresses will not face any shortage of money after leaving films

Bollywood Actress: बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकीं कई दिग्गज एक्ट्रेसेस ऐसी हैं कि अगर वो कोई फिल्म ना करें, तो भी वह करोड़ों की कमाई कर अपनी लग्जरी लाइफ जी सकती हैं। जी हां! आपने एकदम सही पढ़ा। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) का नाम इस लिस्ट में शामिल है। ये सभी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही साथ बिजनेस वर्ल्ड में अपना दबदबा रखती हैं।

1. प्रियंका चोपड़ा

अगर ये 5 एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हो जाएं, तब भी नहीं पड़ेगी पैसों की कमी, एक दिन में कमा लेंगी करोड़ों
Bollywood Actress

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) और देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा सिर्फ एक्टिंग पर ही निर्भर नहीं हैं बल्कि उन्होंने ‘पर्पल पीबल पिक्चर्स’ नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी खोली है। इस प्रोडक्शन कंपनी से उन्होंने अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ भी बनाई। इसके अलावा प्रियंका एक हेयरकेयर ब्रांड ‘एनोमली’ की मालकिन भी हैं और यह लक्ज़री डिनरवेयर के लिए फेमस है।

2. अनुष्का शर्मा

अगर ये 5 एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हो जाएं, तब भी नहीं पड़ेगी पैसों की कमी, एक दिन में कमा लेंगी करोड़ों
Bollywood Actress

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) अनुष्का शर्मा भले ही फिल्मों से लंबे वक्त से दूर हैं, लेकिन कमाई के मामले में वह किसी से कम नहीं हैं। बता दें कि अब बिजनेस वूमन बन चुकी हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस से कई फिल्में जारी कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह क्लोथिंग ब्रांड Nush की ओनर भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा की टोटल नेटवर्थ करीब 265 करोड़ रुपये है। वह फिल्मों के साथ ही अपने बिजनेस से अच्छी खासी कमाई करती हैं।

3. कैटरीना कैफ 

अगर ये 5 एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हो जाएं, तब भी नहीं पड़ेगी पैसों की कमी, एक दिन में कमा लेंगी करोड़ों
Bollywood Actress

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress)  कैटरीना कैफ  फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और अभिनय से राज करती है। कैटरीना इसके अलावा एक ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड कंपनी की ओनर है। जिसका नाम Kay Beauty है। उन्होंने अपना ब्रांड साल 2019 में लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 230 करोड़ रुपये के आस पास बताई जाती है।

4. शिल्पा शेट्टी

अगर ये 5 एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हो जाएं, तब भी नहीं पड़ेगी पैसों की कमी, एक दिन में कमा लेंगी करोड़ों
Bollywood Actress

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) शिल्पा शेट्टी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी का बॉलीवुड करियर काफी शानदार रहा है। इसी के साथ शिल्पा  सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन भी हैं। अपने आपको हमेशा फिट रखने वाली शिल्पा ने अनपा खुद का हेल्दी फ़ूड का यूट्यूब चैनल से काफी मोटी रकम कमाती हैं। इसके साथ ही उनका मुंबई में एक ग्रैंड रेस्ट्रोरेंट भी हैं, जिसका नाम है – Bastain Chain. रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पा 130 करोड़ की मालकिन है। 

5. आलिया भट्ट 

अगर ये 5 एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हो जाएं, तब भी नहीं पड़ेगी पैसों की कमी, एक दिन में कमा लेंगी करोड़ों
Bollywood Actress

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) आलिया भट्ट क्लोथिंग ब्रांड की मालकिन हैं जिसका नाम Ed-a-Mamma है। उनका यह ब्रांड मैटरनिटी से लेकर 2 से 14 साल तक के बच्चों के कपड़े बनाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया की कुल नेट वर्थ करीब 180 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वो एक्टिंग के अलावा वह अपने ब्रांड्स से पैसे कमाती हैं।

यह भी पढ़ें: कलयुगी बाप हैं महेश भट्ट, बेटी पूजा भट्ट ने किए 5 ऐसे घिनौने खुलासे, जानकर रणबीर कपूर को भी आएगी शर्म