These-5-Bollywood-Heroines-Do-Not-Like-Indian-Men-They-Consider-Only-Foreign-Boys-Hot-Then-They-Did-Such-A-Thing

Bollywood: कहते हैं जब प्यार होता है तो वह ना रंग रूप देखता है ना ही उम्र। ये बात आम हो या खास हर इंसान पर लागू होती है। किसी का प्यार मुकम्मल हो जाता है तो किसी का अधूरा रह जाता है। बॉलीवुड (Bollywood) भी इस बात से कहा अछूता रहा है। इंडस्ट्री में काम करने वाली कई एक्ट्रेसेस ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। लेकिन जब खुद के प्यार की बारी आई तो उनका दिल देसी लड़कों को छोड़ विदेशी लड़कों पर आया। कुछ को तो प्यार की दीवानगी ऐसी चढ़ी कि विदेशी से शादी रचाने के बाद अपना देश ही छोड़ दिया। आज हम इस आर्टिकल में आपको बॉलीवुड की ऐसी ही एक्ट्रसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने विदेशियों संग सात फेरे लेकर अपना घर बसाया।

1.प्रीति जिंटा

बॉलीवुड की इन 5 हीरोइनों को नही भाते हैं भारतीय मर्द, विदेशी लड़कों को ही मानती हैं हॉट, जब ही कर बैठी ऐसी हरकत

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड (Bollywood) की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का। प्रीति का नाम बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ जुड़ा, लेकिन जब घर बसाने की बारी आई तो अंत में उन्होंने विदेशी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ को चुना। प्रीति और जीन गुडइनफ की शादी की खबरें फैंस को काफी समय बाद पता चली थीं। दोनों ने गुपचुप तरीके से लॉस एंजिलिस में शादी रचाई थी। शादी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। प्रीति सेरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों की मां है और वह अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है।