5.श्रेया सरन
शिवाजी और दृश्यम जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी साउथ और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस श्रेया सरन का दिल रशियन मुंडे पर आया। श्रेया ने अपने रशियन बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचा ली थी। श्रेया के रशियन बॉयफ्रेंड का नाम आंद्रई कोसचीव है जो एक टेनिस प्लेयर है जिनके साथ श्रेया ने साल 2018 में शादी की थी।
ये भी पढ़ें: रोज ये पीली चीज खाकर फिट रहती हैं बॉलीवुड हसीनाएं, करीना से लेकर रकुल तक खूबसूरती के लिए अपनाती है ये तरीका