Bollywood: सच कहते हैं कि जब प्यार होता है तो ना वह रंग रूप देखता है, ना कोई जाति और धर्म। प्यार का कोई पैमाना नहीं होता है। बॉलीवुड (Bollywood) में इसके आपको कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। इंडस्ट्री में कई ऐसी मुस्लिम एक्ट्रेसेस (Actresses) हैं जिन्होंने शादी के लिए हिंदू लड़कों को चुना और कुछ एक्टर भी ऐसे रहे जिन्होंने मुस्लिम लड़कियों को अपना हमसफर बनाने में कोई देरी नहीं की। चलिए आपको बताते हैं इन जोड़ियों के बारे में…
1.सुनील दत्त-नरगिस

इस कड़ी में पहला नाम आता है बॉलीवुड (Bollywood) की सुपरहिट एक्ट्रेस रही नरगिस दत्त (Nurgis Dutt) का। नरगिस का असली नाम ‘फातिमा राशिद’ था और सुनील दत्त (Sunil Dutt) भी फिल्मों में नाम बदलकर आए थे। उनका असली नाम ‘बलराज दत्त’ था। नरगिस और सुनील दत्त की मुलाकात ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मदर इंडिया’ के सेट पर हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने 1958 में शादी करने का फैसला लिया। आज दोनों सुपरस्टार हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन इनके बेटे और सुपरहिट एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने बॉलीवुड में काफी फेमस हैं।