4.सुनील शेट्टी-माना कादरी

बॉलीवुड (Bollywood) के हिट हीरो रहे सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने भी अपना हमसफर एक मुस्लिम लड़की माना कादरी (Mana Qadri) को चुना। सुनील को मानो से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। जिसके बाद दोनों ने 1991 में शादी कर ली। वहीं बात करें उनकी पत्नी माना की तो बिजनेस के मामले में वह सुनील शेट्टी से भी ज्यादा कमाती हैं। उनके दो बच्चे अथिया और अहान है जो बॉलीवुड (Bollywood) में अपना डेब्यू कर चुके हैं और कुछ समय पहले ही बेटी अथिया ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की है।