These 5 Bollywood Stars Became Poor From Kings, You Will Be Shocked To Know Their Names

Bollywood stars become poor : बॉलिवुड़ में हर साल हजारों युवा जुड़ते हैं लेकिन नाम और शोहरत किसी-किसी को ही हासिल होती है। ये इंडस्ट्री मेहनत के दम पर अपनी किस्मत का सितारा चमकाने का पूरा मौका देती है और स्टार बनने के बाद तो वो शानौं शोकत मिलती है जिसकी कोई आम व्यक्ति कल्पना भी नहीं कर सकता। लेकिन इस इंडस्ट्री की सबसे खास बात ये है कि यहां स्टार बनने से ज्यादा मुश्किल है स्टार बने रहना।

जी हां, स्टार बनने के बाद सबसे बड़ी चुनौती होती है कि अपने स्टारडम को बरकरार रखना। जो लोग इस स्टारडम को बरकरार नहीं रख पाते वो लोग स्टार बनने के बाद वापस वहीं पहुंच जाते हैं जहां से उन्होंने करियर की शुरूआत की होती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने वाले हैं जो बॉलिवुड में चमके तो जरूर लेकिन ये चमक ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाई और महलों से सड़कों पर आने में इन्हें देर नहीं लगी।

1. परवीन बॉबी

Bollywood Stars Become Poor
Bollywood Stars Become Poor

एक समय पर सबसे हसीन और बोल्ड एक्ट्रेस परवीन बाबी (Bollywood stars become poor) बॉलिवुड़ में मेकर्स की पहली पसंद हुआ करती थी। उन्होंने  दीवार (1975), अमर अकबर एंथोनी (1977), द बर्निंग ट्रेन (1980) और शान (1980) के साथ साथ कई दूसरी हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन अपने करियर के पीक पर  वो पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया नाम की लाइलाज बीमारी की चपेट में आ गई थी। इस बिमारी के कारण वो अजीब अजीब बातें किया करती थी। जिसके चलते वो इंडस्ट्री से दूर हो गई और अकेलेपन में ही समय गुजारने लगी। परबीन को न्यूयॉर्क के पागल खाने में भी रखा गया था। वहीं 2005 में एक फ्लैट में उनकी तीन दिनों से सड़ती हुई लाश मिली थी। जिसके बाद बॉलिवुड में हड़कंप मच गया था।

2. मीना कुमारी

Bollywood Stars Become Poor
Bollywood Stars Become Poor

50 से 60 के दशक को मीना कुमारी (Bollywood stars become poor) का दशक कहा जाता है क्योंकि इस जमाने में मीना कुमारी के घर के बाहर फिल्म निर्माताओं की लंबी लंबी लाइन लगी रहती थी। हर कोई चाहता था की मीना कुमारी ही उनकी फिल्म करें। काफी छोटी उम्र में ही बॉलिवुड़ में कदम रख मीना कुमारी बॉलिवुड में एक बड़ा नाम बन गया था। लेकिन शादी के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह बदल गई और उनके पति ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद करदी। बताया जाता है कि मीना कुमारी के पति को बिल्कुल पसंद नहीं था की उनकी पत्नी फिल्मों में काम करे। इसके लिए कई बार वो मीना कुमारी के साथ मारपीट भी किया करते थे।

3. मिताली शर्मा

Bollywood Stars Become Poor
Bollywood Stars Become Poor

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मिताली शर्मा का नाम काफी बड़ा है। मिताली ने अपनी एक्टिंग और बोल्ड लुक्स के कारण खूब लाइमलाइट बंटौरी थी। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ साथ कई आइटम सॉन्ग भी किए हैं। लेकिन एक समय पर इन्हें काम मिलना बंद हो गया जिसके कारण दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी इनके लिए काफी मुश्किल हो गया। मिताली को कई बार मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए भी देखा गया था और जब लोगों ने उन्हें पहचान लिया तो मिताली ने लोगों का सामना करने से बचने के लिए पुलिस तक का सहारा लिया।

4. भारत भूषण

Bollywood Stars Become Poor
Bollywood Stars Become Poor

1950 के दशक में जहां देवानंद और राज कपूर जैसे बड़े कलाकार छाए हुए थे वहीं इसी बीच सरल और शांत स्वभाव के कारण भारत भूषण ने अपनी मेहनत के दम पर स्टारडम हासिल कर लिया था। बताया जाता है कि भारत हमेशा ही अपनी कला में पूरी तरह डूबे रहते थे। जब उनका करियर पीक पर था तब वो सबसे अमीर अभिनेता थे लेकिन जब उन्होंने अपने भाई के साथ मिलके ‘दूज का चांद’  बनाई तो इससे उन्हें बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा जिसकी भरपाई वो जीवन भर भी नहीं कर पाए। पैसों की तंगी और मीरा कुमारी के साथ अफेयर की खबरों ने उनके करियर पर काफी बुरा प्रभाव डाला। जिसके बाद उन्हें लीड एक्टर की जगह छोटे छोटे रोल मिले और बाद में वो भी बंद हो गए।

5. गीतांजलि नागपाल

Bollywood Stars Become Poor
Bollywood Stars Become Poor

90 के दशक में गीतांजलि नागपाल का नाम सबसे बेहतरीन फैशन डिजाइनिंग मॉडलों में शामिल था। साथ ही खूबसूरती के लिए तो इनकी तुलना माधुरी के साथ की जाती थी। कई फिल्मों में भी इन्हें काम करने का मौका मिला था लेकिन नशे की लत के कारण इन्हें सब कुछ गंवाना पड़ा। नशे की लत के कारण गीतांजली का करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया जिसके बाद उन्हें अपना पेट पालने के लिए नौकरानी तक बनना पड़ा।

टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज जल्द करेंगा संन्यास का ऐलान, रोहित-कोहली के बिना नहीं चाहता अब क्रिकेट खेलना 

"