These-5-Bollywood-Stars-Once-Lived-In-A-Chawl-In-Mumbai-Today-Due-To-Their-Hard-Work-They-Sleep-Peacefully-In-A-Bungalow

Bollywood: फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाना हर कलाकार का सपना होता है। लेकिन यहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। सफलता की बुलंदियों तक पहुंचने के लिए इन स्टार्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। ये सितारे अपनी शोहरत से ये प्रेरणा भी देते हैं कि अगर मेहनत पूरी शिद्दत के साथ की जाए तो सफलता एक दिन जरूर कदम चूमती है। आज हम इस आर्टिकल में आपको बॉलीवुड (Bollywood) के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने संघर्ष के दौरान चॉल में अपनी जिंदगी गुजारी, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर अपनी किस्मत खुद लिखी।

1.मनोज बायपेयी

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर मनोज बायपेयी आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मनोज ने अपने जिंदगी में तमाम संघर्षों को झेलते हुए सफलता की बुलंदियों को हासिल किया है। मनोज बायपेयी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शुरुआती दिनों में चॉल में रहते थे। चॉल में रहते हुए उन्होंने 10 लोगों के साथ रूम शेयर किया था।

2.जैकी श्रॉफ

रंगीला, बंधन और खलनायक जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर जैकी श्रॉफ के पास आज सब कुछ है। लेकिन फिर भी एक्टर एक नॉर्मल जिंदगी जीना पसंद करते हैं। इस समय एक्टर सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन फिर भी अक्सर मीडिया में स्पॉट हो जाते हैं। हालांकि, एक वक्त ऐसा था जब वह चॉल में रहा करते थे। जैकी ने एक नहीं, दो नहीं, दस नहीं बल्कि 33 साल चॉल में बिताए हैं।

3.विक्की कौशल

सैम बहादुर जैसी हिट फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर विक्की कौशल का जन्म भी चॉल में हुआ था। विक्की के पिता बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर हैं। हालांकि, एक ऐसा समय भी था जब विक्की कौशल का परिवार मुंबई के एक छोटे से चॉल में रहने को मजबूर था, लेकिन फिर विक्की के पिता के संघर्षों का रंग दिखने लगा और उनके हालात बदल गए।

4.शेफाली शाह

वेब सीरीज दिल्ली क्राइम 2 और आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस शेफाली शाह की संघर्ष की कहानी भी काफी प्रेरित करने वाली है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद कर शेयर किया था कि वह निम्न मध्यम परिवार से आती हैं और अपनी फैमिली के साथ मुंबई की एक चॉल में रहती थीं। उनका कहना है कि एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास रहने के लिए घर भी नहीं था। शेफाली लंबे वक्त तक अपने परिवार के साथ फिशरमैन कॉलोनी की चॉल में रही थीं।

5.जितेंद्र

कभी मुंबई की चॉल में रहते थे बॉलीवुड के ये 5 सितारे, आज करोड़ों के घर में जीते हैं महाराजा वाली जिंदगी  

बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर जितेंद्र ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जितेंद्र का नाम रवि कपूर है। आज जितेंद्र के पास करोड़ों की संपत्ति हैं। हालांकि एक वक्त पर जितेंद्र दो वक्त की रोटी के लिए भी तरसते थे। जितेंद्र के पिता आर्टिफिशियल जूलरी बेचते थे,और उन्होंने अपने परिवार के साथ 20 वर्ष मुंबई की चॉल में गुजारे। हालांकि साल 1969 में बतौर हीरो जितेंद्र को फिल्म गीत गाया पत्थरों ने में अभिनय करने का मौका मिला और इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘नो बॉल’ पर आउट होते ही बौखलाए विराट कोहली, फैसले का विरोध करते हुए अम्पायर से भिड़े

VIDEO: इंग्लैंड में जाकर करुण नायर ने गेंदबाजों को बनाया अपना गुलाम, चौकों-छक्कों की बारिश कर ठोका दोहरा शतक

 

"