Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) अपने टास्क और ड्रामा को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. दर्शकों को यह शो काफी पसंद आ रहा है और इसके झगड़े दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. इस बीच आइए जानें कि वो पांच कंटेस्टेंट कौन हैं जो 24 घंटे एक कोने में बैठकर टीआरपी का खेल बिगाड़ रहे हैं?
ये 5 कंटेस्टेंट्स बिगाड़ रहे हैं TRP का खेल
मृदुल तिवारी
मृदुल तिवारी उत्तर प्रदेश से हैं. मृदुल सिर्फ़ 24 साल के हैं और यूट्यूब पर एक मशहूर नाम हैं. उनके चैनल का नाम ‘द मृदुल’ है. इसके 19.2 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मृदुल की कुल संपत्ति लगभग 61 करोड़ रुपये है. लेकिन अब ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के घर में दर्शकों के लिए सबसे बड़ी निराशा मृदुल तिवारी हैं.
लोगों ने उन्हें ये सोचकर वोट दिया था कि वो शो में आग लगा देंगे. हालांकि, अब उन्हें शो में कुछ न करते देख उनके फैन्स गुस्से में हैं. बेहतर होता कि शहबाज शो का हिस्सा बनते. कम से कम दर्शकों का मनोरंजन तो करते.
Also Read…टीम इंडिया के सबसे गरीब क्रिकेटर्स हैं ये 3 खिलाड़ी, एक का घर आज भी है स्लम एरिया में!
नतालिया जानोसजेक
View this post on Instagram
नतालिया मैग्डेलेना जानोसज़ेक एक पोलिश अभिनेत्री, मॉडल, गायिका और लेखिका हैं जो अब भारत में भी एक लोकप्रिय नाम बन गई हैं. 1990 में पोलैंड के बिल्स्को-बियाला में जन्मी नतालिया का करियर विभिन्न देशों और उद्योगों में विविध रहा है. ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में अपनी हालिया एंट्री के साथ ही उन्होंने भारतीय दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
लेकिन शो में नतालिया जानोसजेक का स्वभाव बेहद शांत है. वह लोगों से बातें तो करती हैं, लेकिन शो में कोई नया तड़का नहीं लगा रही हैं. उनके जैसी सरल और शांत प्रतियोगी इस विवादास्पद शो में ज़्यादा देर तक नहीं टिक पातीं.
प्रणित मोरे
प्रणित मोरे ने एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बनाई है. वह अपने हास्य और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. प्रणित मोरे एक कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक आरजे भी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 10 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. अब उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में एंट्री ली है.
जहां शो में उन्हें सिर्फ़ तान्या मित्तल का मज़ाक उड़ाते देखा गया है. शो में वो न तो किसी के दुश्मन हैं और न ही किसी के लिए ख़तरा. इससे साबित होता है कि शो में उनकी कितनी अहमियत है. प्रणीत ने अभी तक गेम खेलना भी शुरू नहीं किया है और उनकी ये गलती उन्हें भारी पड़ सकती है.
नगमा मिराजकर

नगमा मिराजकर सोशल मीडिया पर टॉप इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं. टिक टॉक से मशहूर हुईं नगमा आज सोशल मीडिया पर अपने ओरिजिनल कंटेंट और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. इंस्टाग्राम पर नगमा के 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अभिनेत्री गौहर खान के साथ भी उनका खास कनेक्शन है. दरअसल, गौहर के पति जैद दरबार के भाई आवाज दरबार नगमा को डेट कर रहे हैं. अब उन्होंने बिग बॉस 19 (Big boss 19) में एंट्री मारी है. वहीं नगमा मिराजकर खेल शुरू होने के बाद से नज़र नहीं आई हैं. शो में उनका होना या न होना एक जैसा ही है.
वो न तो घर में किसी लड़ाई-झगड़े में शामिल होती हैं और न ही किसी बात पर कोई तीखी राय देती हैं. दर्शकों को उनकी आवाज़ तक सुनने को नहीं मिलती. नगमा को देखकर लगता है कि वो इस सीज़न की सबसे कमज़ोर कंटेस्टेंट हैं.
अवेज दरबार
नगमा के साथ उनके बॉयफ्रेंड आवाज़ दरबार ने भी ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में एंट्री ली है. दोनों कपल शो में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. सलमान खान से रियलिटी चेक मिलने के बावजूद, आवाज़ दरबार का खेल अभी भी कमज़ोर है. उन्हें लीडर की श्रेणी में नहीं देखा जा रहा है. आवाज़ अभी भी बैकफुट पर रहकर खेल खेल रही हैं और सबकी नज़रों में बने रहने की कोशिश कर रही हैं।