These-5-Dark-Skinned-Actresses-Rule-Bollywood

3.काजोल (Kajol)

बॉलीवुड (Bollywood) की टॉप एक्ट्रेसेस (Actresses) की लिस्ट में शामिल काजोल (Kajol) ने जब फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी तब उनका रंग एकदम सांवला था। उनकी शुरुआती सभी फिल्मों में उनका असल रंग ही दिखाई देता है। लेकिन काजोल का सांवला रंग कभी उनकी  सफलता के बीच नहीं आया। काजोल ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। अपने सांवले रंग के बावजूद काजोल ने इंडस्ट्री में सालों तक राज किया है और आज भी वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आती है।