5.लारा दत्ता (Lara Dutta)
लारा दत्ता (Lara Dutta) ने भी बॉलीवुड (Bollywood) की कई फिल्मों में काम किया है। 22 साल की उम्र में ही लारा ने इतिहास रच दिया था और इंडस्ट्री में उन्होंने 23 साल की उम्र में कदम रख दिया था। 2003 में फिल्म अंदाज से लारा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। वहीं लारा के स्किन टोन की बात करें तो वह गोरी नहीं बल्कि डस्की कलर की है। लेकिन अपने इसी रंग अपने हुनर के दम पर मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब अपने नाम किया था। लारा भारत की ओर से मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली दूसरी महिला थी।