These-5-Dark-Skinned-Actresses-Rule-Bollywood

5.लारा दत्ता (Lara Dutta)

https://www.instagram.com/p/Cxu8-_UtSx_/?utm_source=ig_web_copy_link

लारा दत्ता (Lara Dutta) ने भी बॉलीवुड (Bollywood) की कई फिल्मों में काम किया है। 22 साल की उम्र में ही लारा ने इतिहास रच दिया था और इंडस्ट्री में उन्होंने 23 साल की उम्र में कदम रख दिया था। 2003 में फिल्म अंदाज से लारा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। वहीं लारा के स्किन टोन की बात करें तो वह गोरी नहीं बल्कि डस्की कलर की है। लेकिन अपने इसी रंग अपने हुनर के दम पर मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब अपने नाम किया था। लारा भारत की ओर से मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली दूसरी महिला थी।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने फिल्मों से ही नहीं बल्कि अपने बिजनेस से बनाई करोड़ों की प्रोपर्टी, नेट वर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

ये भी पढ़ें: IND vs PAK मुकाबले में बदतमीजी पर उतरा पाकिस्तान, मीडिया ने लाइव टीवी पर हिंदू धर्म का उड़ाया मजाक, VIDEO देख गुस्से में करोड़ों फैंस