These 5 Film Stars Live Separately Even After Being Married
These 5 film stars live separately even after being married

Film Stars : बॉलीवुड की चकाचौंध कई फिल्म स्टार्स (Film Stars) के ऊपर भी देखी गई है। फिल्म स्टार्स इस मायाजाल में आकर अपन घर को ही बर्बाद करने में लग जाते है। ऐसे में वह अपनी बीवी, बच्चों से तक दूर हो जाते है। तो ऐसे में आज हम आपको उन पांच स्टार्स (Film Stars) के बारे में बताएंगे जो शादीशुदा होने के बाद भी अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रहने लगे हैं….

1.धर्मेन्द्र

Film Stars

बॉलीवुड के शो मैन के नाम से मशहूर (Film Stars) धर्मेंद्र भी इस लिस्ट में शामिल है। वह हेमा मालिनी से प्यार करने लगे थे तब वह अपन घर परिवार से दूर हो गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने हेमा के चक्कर में अपनी पहली पत्नी और बच्चों तक ही छोड़ दिया था।

2.गोविंदा

Film Stars

बॉलीवुड के सुपरस्टार (Film Stars) गोविंदा भी इस लिस्ट में शामिल है। इस लिस्ट में उनको इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि उनकी पत्नी सुनीता ने खुलासा किया है। सुनीता ने हाल ही में बताया की वह अपने पति गोविंदा के साथ नहीं रहती है। क्योंकि गोंविदा को 10 लोगों के साथ बात करना पसंद हैं जबकि वह और उनके बच्चे शांति पसंद करते हैं। जिस वजह से गोविंदा सुनीता के सामने वाले ही फ्लैट में अकेले रहते हैं।

3.अभिषेक बच्चन

Film Stars

स्टार्स (Film Stars) अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के बीच तलाक की खबरें तेज है। अभिषेक और ऐश को लेकर कहा जाता है कि वह लंबे समय से अलग रहते है। लेकिन अभी तक दोनों ही स्टार्स ने इन रूमर्स पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। बता दें कि ऐश्ववर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ में भी स्पॉट नहीं किए जाते हैं। हर फंक्शन में मां बेटी ही साथ नजर आती हैं। जिसकी वजह से अभि और ऐश के तलाक की अटकलें तेज हो गई थी।

4.रणधीर कपूर

Film Stars

अपने जमाने के जाने-माने एक्टर (Film Stars) रहे रणधीर कपूर भी अपनी पत्नी बबीता से अलग रहते है। काफी सालों से उनके बीच मनमुटाव रहा है। ऐसे में दोनों को लेकर खबरें रही थी की वह अलग-अलग ही रहते है।

5.ऋषि कपूर

Film Stars

स्टार्स (Film Stars) ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी को काफी याद किया जाता है। एक समय था जब दोनों के बीच तनाव की खबरें तेज थी। जिसके बाद दोनों ही स्टार्स ने अलग रहने का फैसला किया था। ऋषि कपूर के निधन के बाद भी नीतू कपूर अपने बच्चों से अलग अकेली ही रहती हैं।

यह भी पढ़ें : रश्मिका मंदाना के साथ हुआ बड़ा हादसा, बुरी तरह घायल हुई एक्ट्रेस! सलमान खान भी नहीं कर पाए मदद