These-5-Foreign-Beauties-Have-Added-Glamor-To-Bigg-Boss-House

4.नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic)

Natasa Stankovic
Natasa Stankovic

सर्बियाई एक्ट्रेस (Serbian Actress) नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 8 में भाग लिया था और वह चार सप्ताह बाद ही शो से बाहर हो गई थीं। बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी नताशा को पहचान बादशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू’ से मिली। इस गाने के बाद नताशा काफी फेमस हो गई। बता दें कि नताशा एक सर्वियन मॉडल (Serbian Model) है। नताशा का लव अफेयर ‘ये हैं मोहब्बतें’ को को स्टार अली गोनी के साथ था। लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और नताशा ने हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) से शादी रचा ली।