5.सोफिया हयात (Sofia Hayat)
लंदन की मॉडल-एक्ट्रेस सोफिया हयात (Sofia Hayat) भी बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 7 में कंटेस्टेट के तौर पर नजर आ चुकी हैं। सोफिया हयात का बिग बॉस में आना आनन-फानन में ही हुआ था। सोफिया अपनी छुट्टियां प्लान कर रही थी और बिग बॉस का आमंत्रण मिलने के बाद सबकुछ छोड़कर भारत आ गई थी। शो में सोफिया हयात (Sofia Hayat) और अरमान कोहली (Arman Kohli) की लड़ाई काफी ज्यादा चर्चा में रही थी। उन्होने एक्टर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई थी।