इन 5 नेताओं ने बुढ़ापे में बांधा सेहरा, एक ने तो 25 साल छोटी लड़की से रचाई शादी

मुंबई: कहते हैं न प्यार में इंसान रंग रूप और उम्र नहीं देखता है कब किसे कहां प्यार हो जाए किसी को नहीं पता है. बॉलीवुड गलियारों में कई ऐसे सितारे ऐसे हैं जो उम्र की देहलीज पार कर दूसरी शादी कर चुके हैं. इसी तरह नेता नगरी में भी कई ऐसे नेता हैं जो हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. ऐसे में चलिए कुछ ऐसे नेताओं की शादी की बारे में बताते हैं जो चर्चा का विषय बने रहते हैं. सबसे चौंका देने वाली बात यह कि एक नेता 74 साल की उम्र में सेहरा पहना हैं.

मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव ने 2 शादियां की है. उन्होंने पहली शादी स्वर्गीय मालती देवी से की थी. जबकि दूसरी शादी उन्होंने उम्र में 20 साल छोटी साधना गुप्ता से की है. नेताजी ने जब दूसरी शादी की तब उनकी उम्र 64 साल थी.

इन 5 नेताओं ने बुढ़ापे में बांधा सेहरा, एक ने तो 25 साल छोटी लड़की से रचाई शादी

मुकुल वासनिक

कांग्रेस के महासचिव व दिग्गज नेता मुकुल वासनिक 60 साल की उम्र में दूसरी बाद दूल्हे बने थे. उन्होंने रवीना खुराना से दूसरी शादी रचाई थी. बताया जाता हैं कि मुकुल और रवीना पुराने दोस्त हैं.

इन 5 नेताओं ने बुढ़ापे में बांधा सेहरा, एक ने तो 25 साल छोटी लड़की से रचाई शादी

 

मनोज तिवारी

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सासंद मनोज तिवारी ने साल 1999 में रानी से पहली शादी की थी. हालांकि साल 2012 में किसी कारण बस ये अलग हो गए. जिसके बाद उन्होंने 50 साल की उम्र में दूसरी शादी की थी. मनोज तिवारी हाल ही में पिता भी बने हैं.

इन 5 नेताओं ने बुढ़ापे में बांधा सेहरा, एक ने तो 25 साल छोटी लड़की से रचाई शादी

शशि थरूर

कांग्रेस के के हैंडसम नेता शशि थरूर ने साल 2010 में 54 साल की उम्र में सुनंदा पुष्कर से शादी की थी. लेकिन शादी के 4 साल बाद 2014 में सुनंदा पुष्कर का रहस्यमय हालत में निधन हो गया था.

इन 5 नेताओं ने बुढ़ापे में बांधा सेहरा, एक ने तो 25 साल छोटी लड़की से रचाई शादी

इंदिरा गाँधी के करीबी आर के धवन ने 74 साल के उम्र रचाई दूसरी शादी 

दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहते हैं. रणविजय सिंह ने साल 1969 में आशा कुमारी से पहली शादी की थी. हालांकि 2013 में आशा का निधन हो गया था. इसके बाद 2015 में उन्होंने टीवी पत्रकार अमृता राय से शादी की है. दूसरी शादी के दौरान दिग्विजय की उम्र 64 साल थी. उनकी पत्नी उम्र में उनसे 25 साल छोटी हैं.

इन 5 नेताओं ने बुढ़ापे में बांधा सेहरा, एक ने तो 25 साल छोटी लड़की से रचाई शादी

आर के धवन

कांग्रेसी नेता आर के धवन भी इस सूची का हिस्सा हैं. धवन को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का सबसे करीबी माना जाता था. इन्होने 74 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई थी. इनकी पत्नी का नाम अचला मोहन हैं.

इन 5 नेताओं ने बुढ़ापे में बांधा सेहरा, एक ने तो 25 साल छोटी लड़की से रचाई शादी