Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) को कौन नहीं जनता। एक साल पहले ही एक्टर ने रणबीर कपूर की एनिमल से तगड़ी वापसी की, जो अब भी हर किसी को याद है। विलेन का जिक्र आते ही लॉर्ड बॉबी का नाम सबसे पहले याद आता है। यहीं वजह है कि उनकी सफलता को डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स भुनाने की कोशिशों में लगे हैं। कई बड़ी साउथ की फिल्मों के लिए उन्हें चुन लिया गया है।
‘एनिमल’ में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने विलेन का किरदार निभाया था। एक्टर को आश्रम सीरीज से भी खूब प्यार मिला था। ऐसे में कुछ बॉलीवुड फिल्में हैं, जिनमें वो हीरो बनेंगे। लेकिन बॉबी देओल को काफी संभलकर चलना होगा। वो पांच गलतियां कौन सी हैं, जिन्हें करने से बचना होगा।
Bobby Deol: कई फिल्मों को ना करें साइन
शाहरुख-सलमान जैसे बड़े सुपरस्टार्स साल भर में एक फिल्म लाते हैं, वो भी बड़े लेवल पर। ताकि लोग साल भर उनका इंतजार करें और जब वो आए तो वो इंतजार फिल्म को छप्परफाड़ कमाई करवाए। बॉबी देओल (Bobby Deol) को भी कुछ साल इसी फॉर्मूले को अपनाना चाहिए। कई फिल्में साइन करने के जितने फायदे हैं उतना ही नुकसान भी है।
सोच समझ कर चुने रोल
‘एनिमल’ के बाद से ही देखा गया है कि बॉबी देओल (Bobby Deol) को जितनी भी फिल्में मिल रही हैं, वो उसके लिए हामी भरते जा रहे हैं। यह गलत भी नहीं है। लंबे वक्त तक कोई फिल्म न मिलने के बाद जब एक साथ कई बड़े प्रोजेक्ट्स आ जाए, तो एक्टर यहीं फैसला लेता हैं। लेकिन उन्हें रोल सोच समझकर चुनना जरूरी है, ताकि ऑडियंस को बॉबी को देखने में मजा आए। एक जैसा रोल देखने के लिए हो सकता है कि जनता एक्साइटेड न हो। ऐसे में जो क्रेज बना है, वो कम हो जाएगा।
बॉलीवुड फिल्मों में करें फोकस
एनिमल के बाद बॉबी देओल (Bobby Deol) को जनता विलेन के रोल में ज्यादा पसंद कर रही है। ऐसे में उन्होंने बड़ी साउथ फिल्मों के लिए डील पक्की कर ली है। पर अब उन्हें साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों पर भी ध्यान देना होगा। साथ ही इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि उनकी साउथ और बॉलीवुड फिल्मों का आपस में क्लैश न हो।
ना करें जल्दबाजी
अभी बॉबी देओल (Bobby Deol) को लेकर माहौल सेट है। ऐसे में वो किसी भी फिल्म में दिखेंगे, तो लोग देखने के लिए सिनेमाघरों में जरूर पहुंच जाएंगे। पर असली प्लान तब बनाना होगा अगर आगे रिलीज होने वाली उनकी कोई फिल्म पिटती हैं तो। दरअसल उसके बाद लोगों का मूड बदल जाएगा, तो उन्हें जनता के हिसाब से सोचना होगा कि वो अब क्या चाहते हैं। जल्दबाजी करना सही नहीं होगा।
हीरो के रोल के लिए करने होने एक्स्ट्रा एफर्ट्स
अगर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने प्लानिंग कर ली है कि अब उन्हें विलेन बनकर ही रहना है तो ठीक है। पर अगर हीरो का किरदार निभाने की सोच रहे हैं, तो कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट्स भी करने होंगे। इसके लिए उन्हें वैसे ही ऑफर्स का इंतजार करना होगा और अब खुद को प्रूफ करना होगा, जैसे विलेन के रोल के लिए किया था। अगर सिर्फ साउथ फिल्मों के विलेन बनकर फंस गए, तो यह मुश्किल हो जाएगा।