These-5-Most-Beautiful-Witches-Of-Bollywood-Stole-The-Hearts-Of-Fans

Bollywood: बॉलीवुड की हॉरर फिल्में काफी अलग होती हैं। यहां डर के साथ ही ऐसे खूबसूरत चेहरे भी नजर आते हैं, जिन्हें देखकर लगता है ही नहीं कि ये कभी खतरनाक भी हो सकते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की ऐसी ही भूतनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इतनी सुंदर भूतनियां भी हो सकती हैं।

1.सोहा अली खान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin) 

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपनी हॉरर फिल्म छोरी का दूसरा पार्ट लेकर आ रही हैं। मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। इस बार नुसरत के साथ सोहा अली खान भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के टीजर के मुताबिक, फिल्म में सोहा अली खान भूतनी के रोल में नजर आएंगी। फिल्म के टीजर मे उनकी झलक देखने को मिलती है।

2.श्रद्धा कपूर

Shraddha Kapoor
Shraddha Kapoor

साल 2018 में आई फिल्म स्त्री में बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने एक मिस्टीरियस किरदार निभाया था। जब इसका अगला पार्ट यानी स्त्री 2 आई तो पता चला कि इस फिल्म में वो एक भूतनी के रोल में हैं। श्रद्धा के ऊपर फिल्म का गाना खूबसूरत लिखा गया है। जिसे देखकर हर कोई कहने लगा कि भूतनी भी इतनी खूबसूरत हो सकती है।

3.अदा शर्मा

Adah Sharma
Adah Sharma

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अदा शर्मा की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। फिल्म 1920 में अदा ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जिसे भूत अपने वश में कर लेता है। अदा ने बहुत ही अच्छी तरह से इस किरदार को जिया था,ये उनकी डेब्यू फिल्म थी।

4.तृप्ती डिमरी

Triptii Dimri
Triptii Dimri

नेटफ्लिक्स की फिल्म बुलबुल में तृप्ती ने एक ऐसी किलर का रोल निभाया था, जो हालातों से तंग आकर लोगों के साथ न्याय करने के लिए और गांव वालों की रक्षा करने के लिए चुड़ैल बन जाती है। फिल्म के लास्ट सीन में बुलबुल खुद की जान ले लेती है और सच में एक चुड़ैल बनकर गांव की रक्षा करती है।

5.जैस्मिन धुन्ना

Jasmine Dhunna
Jasmine Dhunna

बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे पुरानी हॉरर फिल्म की बात करें तो सबसे पहला नाम वीराना का आता है। वीराना फिल्म की भूतनी को कौन भूल सकता है। इस फिल्म में जैस्मिन धुन्ना ने भूतनी का किरदार निभाया था। लोग उस वक्त इतनी सुंदर भूतनी को देखकर हैरान रह गए थे। आज भी एक्ट्रेस को उनकी खूबसूरती के लिए याद किया जाता है।