These 5 Mother-In-Law And Daughter-In-Law Pairs Of Bollywood, Whose Closeness Makes The Sons Jealous

Mother In Law : टेलीविजन स्क्रीन की दुनिया हो या फिल्मों की असल जिंदगी, सास (Mother In Law) और बहू के रिश्ते की चर्चा हर जगह होती है। सास-बहू की बॉन्डिंग काफी तगड़ी होती है। ऐसे में हम आपको उन सास-बहू की जोड़ियों के बारे में बताते है जिनकी चर्चा अक्सर होती रहती है। इनकी जोड़ी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। साथ ही बॉन्डिंग बहुत तगड़ी है। आइए जानते है उन सास (Mother In Law)-बहू की जोड़ियों को जो काफी चर्चा में रहते है।

1.आलिया-नीतू

Mother In Law

हाल ही में कपूर खानदान की बहू बनी आलिया भट्ट बेशक रणबीर कपूर से बेहद प्यार करती हैं और रणबीर भी उनसे बेहद प्यार करते हैं। लेकिन इसके साथ ही बताते है की उनका अपनी सास (Mother In Law) नीतू कपूर से कैसा संबंध हैं। आलिया और नीतू की अच्छी पटती है। हमने दोनों को कई बार साथ में घूमते हुए देखा है। शादी के दौरान भी नीतू-आलिया की तारीफ करते नहीं थक रही थीं। दोनों के बीच वाकई काफी अच्छे रिश्ते हैं।

2.दीपिका-अंजू

Mother In Law

रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी के साथ दीपिका की अच्छी बॉन्डिंग है। दीपिका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था की उनकी सास (Mother In Law) उनका बिल्कुल मां की तरह ख्याल रखती हैं। अंजू के साथ रहकर दीपिका को कभी मां की कमी महसूस नहीं होती।

3.ऐश्वर्या-जया

Mother In Law

बॉलीवुड के सबसे मशहूर खानदान की बहू कौन नहीं बनना चाहता लेकिन अगर बहू ऐश्वर्या राय हो तो फिर क्या कहने। ऐश्वर्या राय बच्चन और सास (Mother In Law) जया बच्चन दोनों ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां रही हैं। लेकिन दोनों ने कभी इस बात को अपने रिश्ते में नहीं आने दिया। दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध रहे हैं। हालांकि फ़िलहाल दोनों में काफी मनमुटाव की खबरें भी आ रही है।