These 5 Mother-In-Law And Daughter-In-Law Pairs Of Bollywood, Whose Closeness Makes The Sons Jealous

4.मीरा-नीलिमा

Mother In Law

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने बच्चों की परवरिश के लिए अपनी मां और सास (Mother In Law) से टिप्स लेती हैं। आपको बता दें की मीरा राजपूत और नीलिमा अजीम एक दूसरे के काफी करीब हैं। मीरा अक्सर अपनी सास के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, वहीं नीलिमा भी मीरा को बेटी से कम नहीं मानती हैं।

यह भी पढ़ें : रश्मिका मंदाना के साथ हुआ बड़ा हादसा, बुरी तरह घायल हुई एक्ट्रेस! सलमान खान भी नहीं कर पाए मदद