Posted inबॉलीवुड

पाकिस्तान में बैन है भारत के ये 5 पॉपुलर टीवी सीरियल, हर मुस्लिम करता है नफरत, वजह है खास 

These-5-Popular-Indian-Tv-Serials-Are-Banned-In-Pakistan

Pakistan: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते से तो हर कोई जगजाहिर है। जब से दोनों देशों के बीच रिश्ते तल्ख हुए हैं तभी से दोनों देशों के कलाकार साथ में काम नहीं कर सकते। लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) के कलाकार कई बार फिर से भारत में काम करने की इच्छा जता चुके हैं। हालांकि दोनों ही देशों के लोगों को एक-दूसरे का एंटरटेनमेंट स्टफ काफी पसंद आता है। भारत में लोग पाकिस्तानी ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो वहीं पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्में खूब पसंद की जाती हैं। लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि भारत के कई पॉपुलर टीवी शोज पाकिस्तान में बैन हैं। चलिए आपको बताते हैं उन फेमस टीवी सीरियल्स के बारे में।

1.भाबीजी घर पर हैं

पाकिस्तान में बैन है भारत के ये 5 पॉपुलर टीवी सीरियल, हर मुस्लिम करता है नफरत, वजह है खास 

एंड टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाबी जी’ घर पर है एक ऐसा टीवी सीरियल है जिसे इंडिया में लगभग हर घर में देखा जाता है और खूब पसंद किया जाता है। लेकिन पाकिस्तानी (Pakistan) सरकार को इसकी थीम नहीं पसंद क्योंकि इसमें दो पड़ोसी अपनी सामने रहने वाली भाभी को पसंद करते हैं। इसलिए पड़ोसी देश की सरकार को लगा कि ये शो गलत मैसेज देगा।