5.साजन
फिल्म साजन भी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की एक्टिंग का एक नायाब नमूना है। इस फिल्म में माधुरी के साथ सलमान खान और संजय दत्त नजर आए थे। इसी फिल्म से संजय और माधुरी की दोस्ती भी शुरू हुई। माधुरी को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेसट एक्टर-फीमेल का नॉमीनेशन मिला।