Posted inबॉलीवुड

रियल लाइफ में गंजे हो चुके हैं बॉलीवुड के ये 6 फेमस सितारे, नकली बालों के दम पर कायम है स्टारडम

These-6-Famous-Bollywood-Stars-Have-Gone-Bald-In-Real-Life

2.अमिताभ बच्चन

रियल लाइफ में गंजे हो चुके हैं बॉलीवुड के ये 6 फेमस सितारे, नकली बालों के दम पर कायम है स्टारडम

बॉलीवुड (Bollywood) के शहंशाह यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने दमदार स्टाइल और एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में राज करते आ रहे हैं। बिग बी के हेयर स्टाइल को एक जमाने में काफी पसंद किया जाता था और देश का हर दूसरा आदमी उनके हेयर स्टाइल को कॉपी करता था। बढ़ती उम्र के साथ अमिताभ बच्चन के भी बाल झड़ने लगे थे। बिग बी अपना गंजापन छुपाने कि लिए विग का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने अपने लिए एक खास हेयर विग बनवाई है, जिसमें वह काफी अच्छे दिखते हैं।