These-6-Famous-Bollywood-Stars-Have-Gone-Bald-In-Real-Life

4.संजय दत्त

रियल लाइफ में गंजे हो चुके हैं बॉलीवुड के ये 6 फेमस सितारे, नकली बालों के दम पर कायम है स्टारडम

संजय दत्त (Sanjay Dutt) बॉलीवुड (Bollywood) के हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं। उनकी पर्सनैलिटी का कोई जवाब नहीं है। संजय दत्त भी बाल झड़ने की समस्या का शिकार हो चुके हैं। इस चीज की शुरुआत उनके करियर के पीक पर हुई थी। बताया जाता है कि संजय ने अमेरिका में इसका इलाज कराया था। साल 2013 में सजंय ने फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांट प्रक्रिया का विकल्प चुना था।