Actress: बॉलीवुड फिल्में हों या वेब सीरीज, जब तक बोल्ड सीन न दिखाए जाएं, पूरी सीन्स अधूरी लगती है. वैसे भी चाहे जवान हो या लाठी लिए बूढ़ा, अश्लील तस्वीरें देखने की बेचैनी दोनों को होती है. फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी इन सीन्स को दिखाने से नहीं कतराते. 20s की तो छोड़िए, 90s की भी कुछ अभिनेत्रियां (Actress) बोल्ड सीन देने में जरा भी नहीं हिचकिचाती थीं.
तो चलिए बताते हैं कि वो सात अभिनेत्रियां कौन हैं जो कैमरे के सामने ऐसे सीन देती थीं कि उन्हें देख बूढ़े और जवान ही नहीं बल्कि लड़कियों के भी पसीने छूटने लगते थे।
Actress पद्मिनी

बॉलीवुड के पहले शोमैन राज कपूर ने अपनी फिल्मों में अभिनेत्रियों (Actress) के बोल्ड सीन की शुरुआत की थी. फिल्म ‘जोकर’ में पहली बार पद्मिनी केवल साड़ी पहने कैमरे के सामने बारिश में डांस करती नजर आईं, जिसने सनसनी मचा दी थी.
डिंपल कपाड़िया

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री (Actress) डिंपल कपाड़िया का फिल्मी सफर राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ से शुरू हुआ था। फिल्म ‘बॉबी’ में डिंपल ने ऐसे बोल्ड सीन दिए जो सुर्खियों में रहे। इस सीन के बाद डिंपल निर्माताओं की पहली पसंद बन गईं.
मंदाकिनी
राज कपूर दर्शकों की नब्ज पहचानते थे, उन्होंने अभिनेत्री (Actress) मंदाकिनी को लेकर फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ बनाई, इस फिल्म में मंदाकिनी झरने के नीचे नहाती नजर आई थी, वह दृश्य आज भी लोगों के जेहन में है, आज भी लोग मंदाकिनी की खूबसूरती को नहीं भूले हैं.
हेलेन

सलमान खान की दूसरी मां हेलेन जो 70 के दशक की हर फिल्म में नजर आती हैं, उनके डांस की हर कोई तारीफ करता है, एक्ट्रेस (Actress) का लुक और उनका स्टाइल हर किसी को आकर्षित करता है.
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की मोहिनी कहें या धक-धक गर्ल, अभिनेत्री (Actress) माधुरी दीक्षित आज भी अपनी खूबसूरती से अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करती हैं. आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने अपनी फिल्म ‘हिफाजत’ में झरने वाली साड़ी पहनकर अपनी अदाएं दिखाई थीं। माधुरी दीक्षित के इस बोल्ड सीन की अक्सर चर्चा होती रहती है।
कैटरीना कैफ

अक्षय कुमार और अभिनेत्री (Actress) कैटरीना कैफ ने अपने करियर में कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है. लेकिन कैटरीना कैफ ने फिल्म ‘दे दना दन’ में अक्षय कुमार के साथ झरने के नीचे एक सीन दिया था. दोनों सितारों ने झरने के नीचे डांस करते हुए एक बोल्ड सीन दिया था।
जीनत अमान

अभिनेत्री (Actress) जीनत अमान ने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ समेत कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए, जिन्हें आज भी याद किया जाता है. जीनत अमान की एक्टिंग और बोल्डनेस को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं।