Bollywood Villain: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने किरदारों से लाखों फैंस का दिल जीता। शुरुआती दौर से ही बॉलीवुड विलेन (Bollywood Villain) का किरदार निभाकर कई एक्टर्स ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। पर्दे पर विलेन के किरदार को डरावना और खूंखार दिखाने के लिए कई बार ऐसे एक्सपेरिमेंट किए गए जिन्होंने इतिहास रच दिया और उन किरदारों की छाप आज भी लोगों के दिलों में है। आज हम आपको 8 ऐसे बॉलीवुड विलेन (Bollywood Villain) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके खौफ से बॉलीवुड भी थर्रा गया था।
1.अमरीश पुरी (Amrish Puri)
जब भी बात बॉलीवुड विलेन (Bollywood Villain) की आती है तो अमरीश पुरी (Amrish Puri) का नाम सबसे पहले आता है। साल 1987 में आई अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sri Devi) स्टारर फिल्म ‘मि. इंडिया’ में अमरीश पूरी ने विलेन (Villain) ‘मोगैंबो’ का किरदार निभाया था। “मोगैंबो… खुश… हुआ…”उनका ये डॉयलाग इतना हिट हुआ था कि आज भी लोग इस डॉयलॉग से इस फिल्म को याद करते हैं, अमरीश पुरी का ये किरदार उनके पूरे करियर में निभाए सभी किरदारों में से सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था। मोगैंबो का किरदार निभाकर अमरीश पुरी ने इतिहास रच दिया था।
2.गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover)
गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) ने यूं तो अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें पहचान बॉलीवुड विलेन (Bollywood Villain) बनकर ही मिली। हिंदी फिल्मों में उनके निभाए गए विलेन के किरदार इतने मशहूर हुए कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी विलेन समझने की भूल कर बैठते थे। गुलशन ग्रोवर को बॉलीवुड में ‘बैडमैन’ के नाम से भी पहचाना जाता है. उनका एक डायलॉग बैडमैन आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। गुलशन ग्रोवर ने ही खुद हीरो बनने की बजाय विलेन का रोल करना पसंद किया। इसके पीछे उनका तर्क था कि विलेन बनकर उनका करियर काफी अच्छा चल रहा है और यदि हीरो बनकर न चला तो बस यह सोचकर वे विलेन ही बने रहे।
3.अमजद खान (Amjad Khan)
बॉलीवुड विलेन (Bollywood Villain) ‘गब्बर’ यानी (Amjad Khan) ने तकरीबन दो दशक तक इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 132 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। हालांकि वह ज्यादातर फिल्मों में विलेन के किरदार में ही नजर आते थे। लेकिन साल 1975 में उन्होंने एक ऐसी सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह विलेन (Villain) का दमदार किरदार निभाया जो इतिहास बन गया। उनके इस रोल को आज भी याद किया जाता है।
4.शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) इंडस्ट्री में आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की हैं। 1980 के दौर में शक्ति कपूर को बतौर अभिनेता पहचाना जाने लगा। उसी साल उनकी दो फिल्में ‘कुरबानी’ और ‘रॉकी’ ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में साबित हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों में वे विलेन की भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद वे 1983 में जितेंद्र (Jitendra) और श्रीदेवी (Sri Devi) स्टारर फिल्म ‘हिम्मतवाला’ और सुभाष घई निर्देशित फिल्म ‘हीरो’ में खलनायक के किरदार में नजर आए। इन चारों फिल्मों में बॉलीवुड विलेन (Bollywood Villain) का किरदार निभाकर वह बेहतरीन खलनायकों की लिस्ट में आ गए थे। 80 और 90 के दशक में विलेन के किरदार के लिए निर्देशकों और निर्माताओं की पहली पसंद अमरीश पुरी और शक्ति कपूर ही होते थे।
5.आशुतोष राणा (Ashutosh Rana)
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) को आज भी अपनी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उनका हर एक किरदार फैंस को उनका मुरीद बना देता है। फिल्म दुश्मन और संघर्ष में तो उनके बॉलीवुड विलेन (Bollywood Villain) वाले अंदाज ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म संघर्ष में निभाया गया उनका विलेन वाला किरदार तो आज भी लोगों को याद है। आशुतोष राणा को आज भी इस रोल के लिए साइको विलेन (Psycho Villain) के नाम से ही पहचाना जाता है। फिल्म में उनका किरदार इतना दमदार था कि उनके आगे लीड एक्टर फीका लगने लगा। आपको बता दें कि एक्टर हिंदी के साथ ही मराठी, कन्नड़, तमिल और तेलुगे जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
6.प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra)
प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तो कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन उनका नाम हिंदी सिनेमा के फेमस बॉलीवुड विलेन (Bollywood Villain) की लिस्ट में गिना जाएगा। प्रेम चोपड़ा भी बाकी एक्टर्स की तरह ही शुरू में हीरो बनना चाहते थे और कुछ पंजाबी फिल्मों में हीरो का रोल भी किया और उन्हें सराहा भी गया। लेकिन साल 1973 में आई ‘बॉबी’ में उनका डॉयलाग ‘प्रेम प्रेम नाम है मेरा’ इतना हिट हुआ कि वह अपने इस किरदार से हीरो की जगह खलनायक बन गए। प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका खौफ कई बार असल जिंदगी में भी दिखा कि लोग उन्हें देखते ही अपनी पत्नियाों को छिपा लिया करते थे। जब वह उनसे बात करते थे तो लोग ये जानकर हैरान रह जाते थे कि रियल लाइफ में वह भी उनकी तरह का ही इंसान है।
7.डैनी डैन्जोंगपा (Danny Danzongpa)
सिक्किम से आने वाले डैनी डैन्जोंगपा (Danny Danzongpa) ने तकरीबन 190 फिल्मों में काम किया। हालांकि अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने कई पॉजिटिव रोल किए, लेकिन वे इस रोल से अजीज आ गए और बाद में उन्होंने बॉलीवुड विलेन (Bollywood Villain) के किरदार निभाए। कई फिल्मों में उन्होंने विलेन के कैरेक्टर को अपने अभिनय के बल पर अमर बना दिया। लेकिन सबसे ज्यादा पॉपलैरिटी उन्हें ‘घातक’ के ‘कात्या’ और ‘क्रांतिवीर’ के ‘चतुर सिंह चिता’ से मिली। बाद में उन्होंने खुदा गवाह और बेवफा जैसी फिल्मों में भी यादगार किरदार निभाए।
8.प्राण (Pran)
तकरीबन 50 साल हिंदी सिनेमा में गुजार देने वाले अभिनेता प्राण (Pran) ने में बॉलीवुड विलेन (Bollywood Villain) के रूप में बेहतरीन और इतिहास रचने वाली भूमिकाएं दीं। उन्होंने करीब 350 फिल्मों में काम किया। प्राण किस्न सिकंद हिंदी सिनेमा के प्राण ही सिद्ध हुए। प्राण ने मधुमती, जिस देश में गंगा बहती है, उपकार, राम और श्याम, जंजीर, अमर अकबर एंथनी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया। भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया और भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए 2013 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया।
ये भी पढ़ें: हार के बाद पाकिस्तान टीम पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, मैच के बाद जलील करते हुए गिनवाई गलतियां
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बीच मातम मना रही पूरी टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी के बेटे की अचानक मौत ने मचाई सनसनी, सदमे में पूरा खेमा