Bollywood: अक्सर ननद भाभी का रिश्ता काफी खट्टे-मीठे अनुभवों से भरा होता हैं लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की ऐसी ननद भाभियों की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इन तमाम बातों को दरकिनार कर दिया है। बॉलीवुड मे ऐश्वर्या राय-श्वेता बच्चन (Aishwarya Ray-Shweta Bachchan) और ट्विंकल खन्ना-अलका भाटिया (Twinkle Khanna-Alka Bhatia) से लेकर कई ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिनका रिश्ता सगी बहनों से बढ़कर है। अक्सर इन ननद-भाभी को एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। आइये आपको बताते हैं ऐसी ही ननद भाभी की जोड़ी के बारे में…
1.करीना कपूर-सोहा अली खान
ननद-भाभी की जोड़ी में सबसे पहला नंबर आता है सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पत्नी करीना कपूर (Kareena Kapoor) और उनकी ननद सोहा अली खान (Soha Ali Khan) का। इन दोनों का रिश्ता बेहद खास है। इस भाभी और ननद के रिश्ते की बॉलीवुड (B0llywood) में मिशाल दी जाती है। सोहा और करीना को अक्सर त्यौहारों और पार्टीज में साथ देखा जाता है। एक बार सोहा ने अपनी भाभी करीना कपूर खान के बारे में कहा था कि-मैं करीना का इस बात के लिए सम्मान करती हूं कि वह काम और मेरे भाई की प्राथमिकताओं के प्रति स्पष्ट हैं। वो मुझे पसंद करती हैं क्योंकि उनके साथ मेरा व्यवहार भाई सैफ की तरह ही है।