Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की इन 8 ननद-भाभियों के बीच हैं सगी बहनों जैसा रिश्ता, एक-दूसरे पर छिड़कती हैं जान, लिस्ट में करीना-सोहा का नाम भी हैं शामिल 

These-8-Bollywood-Sisters-In-Law-Have-A-Very-Good-Relationship-With-Their-Sister-In-Law

5.ट्विंकल खन्ना-अलका भाटिया

ट्विंकल खन्ना-अलका भाटिया
ट्विंकल खन्ना-अलका भाटिया

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहन अल्का भाटिया (Alka Bhatia) और  वाइफ ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी ननद भाभी गोल सेट करती नजर आती हैं। एक बार अक्षय की बहन अपने से 15 साल बड़े शख्स से शादी करने को लेकर जिद्द पर अड़ गई थी। बताया जाता है कि अक्षय कुमार इस बात के खिलाफ थे तो ट्विंकल खन्ना ने अक्षय को इस शादी के लिए राजी किया था।