These-8-Bollywood-Sisters-In-Law-Have-A-Very-Good-Relationship-With-Their-Sister-In-Law

7.गौरी खान-शहनाज

गौरी खान-शहनाज
गौरी खान-शहनाज

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बहन शहनाज (Shehnaaz) उनसे उम्र में 6 साल बड़ी हैं और खान परिवार का उनके साथ बेहद खास रिश्ता है। बता दें कि अपनी मां के गुजर जाने के बाद शहनाज सदमें में चली गई थी। लेकिन भाभी गौरी खान (Gauri Khan) अपनी ननद शहनाज का बेहद ख्याल रखती हैं। गौरी के जीवन में उनकी ननद सबसे अहम लोगों में से एक हैं। गौरी शहनाज की हर इच्छा पूरी करती हैं।