4. संजय मिश्रा
बॉलीवूड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर संजय मिश्रा की एक्टिंग का हर कोई कायल है। संजय मिश्रा ने बॉलीवूड की कयी फिल्मो में कॉमेडी और गंभीर किरदार निभाए है। संजय मिश्रा को बॉलीवूड फिल्मो में अपने योगदान के लिए कई अवॉर्डस से भी नवाजा जा चुका है। वही आपको जानकर हैरानी होगी की संजय मिश्रा बिहार राज्य के दरभंगा प्रांत के एक साधारण परिवार से आते है। गाव से मुंबई पहुचे संजय मिश्रा बॉलीवूड के अहम एक्टर माने जाते है।