These-Actors-Of-Ramayan-Serial-Said-Goodbye-To-The-World-Could-Not-See-The-Construction-Of-Ram-Temple

Ramayana: रामानंद सागर द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ ने उन्हें एक अलग पहचान दी। उन्होंने 1986-1988 के दौरान उन्होंने रामायण को भारत के घर-घर तक पहुंचाया। वैसे तो रामायण (Ramayana) पर अब तक कई फिल्में और सीरियल बन चुके हैं। लेकिन रामानंद सागर की रामायण कुछ अलग थी. और शायद इसीलिए आज भी लोग इसे देखते हैं. इस सीरियल के सभी कलाकार मशहूर हो गए. राम से लेकर रावण तक. लेकिन आज जब अयोध्या में राम मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है तो इस सीरियल के कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो इस राम मंदिर को देखने के लिए अब इस दुनिया में नहीं हैं.

राम मंदिर देखने के लिए रामानंद सागर की रामायण के कलाकार अब नहीं हैं इस दुनिया में

1. दारा सिंह

Dara Singh

रामानंद सागर की रामायण (Ramayana) में दारा सिंह (Dara Singh) ने हनुमान की भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. उनकी इच्छा थी कि राम मंदिर बने. लेकिन अब जब राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है तो दारा सिंह इस दुनिया में नहीं हैं.

"