आशा पारेख
बॉलीवुड में जब भी ओल्ड इज गोल्ड की बात कही जाती है तो उसमें आशा पारेख जी का नाम जरूर आता है, लेकिन आपको बता दें कि, आशा अपने जमाने के बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नासिर हुसैन से प्यार किया करती थीं. नासिर पहले से शादीशुदा थे. इस बारे में आशा पारेख ने अपनी बायोग्राफी में बताया है कि वह नासिर हुसैन की ना हो सकीं इसीलिए उन्होनें अभी तक शादी ही नहीं की है.
परवीन बॉबी
वैसे तो बॉलीवुड 80s में परवीन बॉबी का नाम इंडस्ट्री में एक्टिंग के लिए खूब चला करता था. मगर इसके अलावा परवीन तो महेश भट्ट से दिल भी लगा बैठी थीं और तो और महेश भट्ट ने भी अपनी पत्नी को तलाक दिये बिना परवीन बॉबी के साथ रहना शुरू भी कर दिया था, लेकिन दोनों की कभी शादी नहीं हुई. कुछ समय बाद महेश भट्ट वापस अपनी पत्नी के पास लौट गए और परवीन बॉबी भी ताउम्र कुंवारी ही रहीं थीं.