सुष्मिता सेन
बॉलीवुड की हुस्नपरी सुष्मिता सेन भी पहले से शादीशुदा विक्रम भट्ट को दिल दे बैठी थीं. जी हां, हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और विक्रम भट्ट से अलग होने के बाद सुष्मिता को दोबारा प्यार तो हुआ लेकिन उन्होंने आज तक शादी नहीं रचाई है.
नगमा
नगमा ने भी कभी शादी नहीं की है और उनका नाम किसी और के साथ नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली संग जुड़ा था. दरअसल ये दोनों अकसर साथ देखे जाते थे हालांकि सौरव पहले से शादीशुदा थे इसलिए इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और सौरव से अलग होने के बाद नगमा हमेशा कुंवारी ही रहीं.