Sunny Deol: 22 साल पहले जब सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर आई थी तो किसी को नहीं पता था कि ये फिल्म दर्शकों के दिलों दिमाग में बस जाएगी। सकीना और तारा सिंह की जोड़ी को फैंस ने भरपूर प्यार दिया। हालांकि अमीषा पटेल फिल्म में सकीना के रोल के मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी। उनसे पहले बॉलीवुड की कुछ टॉप एक्ट्रेसेस को गदर में लीड रोल ऑफर हुआ था लेकिन सनी देओल (Sunny Deol) के साथ काम न करने की जिद के चलते उन एक्ट्रेसेस ने एक बड़ा मौका गवा दिया जिस वजह से शायद उन्हें आज भी पछतावा होता होगा। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में।
1. काजोल
सनी देओल (Sunny Deol) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि टॉप एक्ट्रेसेस उनके बजाय शाहरुख, सलमान और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करना पसंद करती थीं और उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, गदर के मेकर्स ने सकीना के रोल के लिए काजोल को अप्रोच किया था, लेकिन वह सनी देओल के साथ काम नहीं करना चाहती थीं।
2. ऐश्वर्या राय
सनी देओल (Sunny Deol) ने कभी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को भी एक फिल्म में काम करने का मौका दिया था, जिसके लिए वे तैयार नहीं हुई थी। यह भी सुनने में आया था कि ऐश्वर्या को गदर भी ऑफर हुई थी जिसे एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था।
3. माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित सनी देओल (Sunny Deol) के साथ फिल्म त्रिदेव में काम कर चुकी थी। एक्ट्रेस को भी गदर एक प्रेम कथा ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने भी इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था।
4. सोनी राजदान
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान को भी सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर में कोई रोल ऑफर हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस के पास डेट की समस्या थी, इसलिए उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया था।
5. श्रीदेवी
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रही श्रीदेवी को सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म घातक में रोल ऑफर हुआ था। लेकिन एक्ट्रेस उनके साथ काम करने को तैयार नहीं थीं। हालांकि एक्ट्रेस उनके साथ फिल्म चालबाज में काम कर चुकी थीं।
6. निम्रत खैरा
पंजाबी एक्ट्रेस निम्रत खैरा को सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 में कोई रोल ऑफर हुआ था। लेकिन कहा जाता है कि उन्होंने किसान आंदोलन की वजह से इस ऑफर को ठुकरा दिया था। लेकिन बाद में ये फिल्म अमीषा पटेल के खाते में आई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। वहीं सनी देओल की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो एक्टर ने गदर 2 का ऐलान कर दिया है। ये 1997 में आई बॉर्डर का सीक्वल है जिसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था।
ये भी पढ़ें: राजेश खन्ना के वो दो फैसले, जिनकी वजह से सुपरस्टार बने अमिताभ बच्चन, लेकिन बिग भी नहीं मानते कोई अहसान