These-Are-6-Short-Height-Actresses-Of-Bollywood-Who-Are-On-Top-In-The-Industry

Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) में हर कोई हीरो-हीरोईन बनने का सपना लेकर आता है। इंडस्ट्री में हर किसी के सपने पूरे नहीं होते। अगर बॉलीवुड में डेब्यू हो भी जाए तो आगे तक बने रहना और सफल होना काफी मुश्किल हो जाता है। बॉलीवुड में सिर्फ कड़ी मेहनत वालों के सपने पूरे होते हैं। अगर आपके अंदर टैलेंट है तो एक न एक दिन आपको मंजिल जरूर मिलेगी। फिर आपका रंग-रूप, कद-काठी, छोटा-बड़ा होना कुछ मायने नहीं रखता। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी कुछ एक्ट्रसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कम हाइट होने के बाद भी बॉलीवुड (Bollywood) में एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

1.रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) नाम बॉलीवुड (Bollywood) की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैंं। खूबसूरती के मामले में रानी बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस को टक्कर देती है। लेकिन क्या आप जानते है कि रानी मुखर्जी की हाइट कितनी है तो हम आपको बताते हैं कि रानी की हाइट महज 5 फुट 2 इंच है। रानी ने जब अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन रानी ने अपनी मेहनत और दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री पर राज किया।