These-Are-6-Short-Height-Actresses-Of-Bollywood-Who-Are-On-Top-In-The-Industry

4.विद्या बालन (Vidhya Balan)

https://www.instagram.com/reel/CzbegGzN9tZ/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidhya Balan) को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस को शानदार एक्टिंग के लिए ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ भी मिल चुका है। इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल करने वाली विद्या की हाइट सिर्फ 5 फुट 3 इंच ही है। विद्या को उनकी हाइट और मोटापे को लेकर काफी जज किया गया। लेकिन इसका उनके करियर पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है।