These Body Parts Of Rekha Start Getting Restless On Seeing This Veteran Actor
These body parts of Rekha start getting restless on seeing this veteran actor

Rekha: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा (Rekha) को हर कोई जानता है. रेखा हमेशा अपने स्टाइल, फैशन और निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. रेखा के प्यार के बारे में बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी जानते होंगे। रेखा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपने बयान से पूरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन खुशनसीब हैं जिसे देखकर कर एक्ट्रेस रेखा की बॉडी बैचैन होने लगती है.

बॉडी का हर पार्ट होने लगता बैचैन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Retro Style (@retro.girl.1)

दरअसल दर्शकों में से एक प्रशंसक ने पूछा कि आपने फिल्म सुहाग में डांडिया किया था. आप दक्षिण भारतीय हैं और दक्षिण भारतीय होने के नाते आपने बहुत बढ़िया गुजराती डांडिया किया. तो आपने इसे इतना बढ़िया कैसे मैनेज किया? फैन के इस सवाल पर रेखा (Rekha) ने जवाब दिया कि ‘इस फिल्म में जो शख्स मेरे सामने था, वह ऐसा है कि उसके सामने डांस अपने आप शुरू हो जाता है. सिर्फ डांडिया ही नहीं, शरीर का हर एक पार्ट उसके सामने नाचने लगता है.’

Also Read...भारतीय क्रिकेटर की हत्या से सदमे में आया पूरा देश, हमलावरों ने घर में घुसकर उतारा मौत के घाट

Rekha ने क्या कहा?

शो के दौरान कपिल ने रेखा (Rekha)के साथ एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक बार मैं और मेरी मां केबीसी की शूटिंग कर रहे थे. अमिताभ बच्चन सर ने मेरी मां से पूछा कि देवी जी आपने इन्हें जन्म देने के लिए क्या खाया था. जिस पर रेखा ने जवाब दिया दाल और रोटी. इसके बाद कपिल ने भी दाल और रोटी कहा. यहां तक ​​तो ठीक था. इसके बाद रेखा ने कहा कि मुझसे मत पूछो, मुझे हर डायलॉग याद है. रेखा के इस बयान से साफ है कि वह बिग बी के शो को काफी अच्छे से फॉलो करती हैं।

दोनों की सुपरहिट जोड़ी

रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन की जोड़ी उस समय सुपरहिट जोड़ी कहलाती थी। दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं लेकिन वे शादी नहीं कर पाए। आज भी लोग इन दोनों के बारे में बात करते हैं और कहते हैं कि अमिताभ बच्चन ने शादी न करके गलत किया।फिलहाल आप रेखा का ये वीडियो देख सकते हैं जो वायरल हो रहा है. बता दें की यह काफी पुराना वीडियो है. इस दौरान उन्होंने एक फिल्म सुहाग के बारे में बात की जो साल 1979 में रिलीज हुई थी।

Also Read...‘चीख निकल जाती थी….’ ब्रेस्टफीडिंग की तकलीफ भी नहीं तोड़ पाई हौंसला, इस एक्ट्रेस ने बताया ‘मां’ बनने का असली मतलब